शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बतया कि 29 नवंबर को दोनों बहनें चैनपुर थाना क्षेत्र के बोडी गांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर चने का साग लेने जा रही थी। सलेया चार मुहानी के पास पीछे से आ रही पिकअप वैन से लिफ्ट मांगी। चालक ने गाड़ी रोकी और बताया कि वह भी बोड़ी ही जा रहा है। दोनों बहनों को पिकअप में बैठा लिया। गाड़ी में ड्राइवर के साथ युवक भी बैठा था। चालक ने बोडी जाने के बजाय गाड़ी सलैया के जंगल में ले गए। आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ मारपीट की और बड़ी बहन के साथ गैंगरेप किया।
काम दिलाने के बहाने पटवारी ने किया महिला से बलात्कार
पुलिस के अनुसार, छोटी बहन ने बताया कि दरिंद्रो ने उनके साथ मारपीट की और डरा धमका कर चुप करा दिया। इसके बाद बड़ी बहन के साथ दुष्कर्म किया। वहीं जब जब बहन अचेत हो गई तो आरोपी उन्हें जंगल में छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद छोटी बहन ने बड़ी को संभाला और जैसे तैसे बोडी स्थित बहन के घर पहुंचे। वारदात की जानकारी देने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।