दबाव बनाकर शिकायत लिखवाई
शिक्षिका तोरण साहू ने बताया कि वह 28 व 29 मई को अपना सामान और दस्तावेज को लाने अपने मायके बेलौदी गई थी। घरवालों ने उन्हें सामान नहीं दिया और चार दिन बाद सनौद थाना ले गए। जहां उनके पति मिथलेश साहू के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी कर पैसे मांगने और बहलाने फुसलाने का आरोप लगाते हुए झूठी शिकायत कराई। दबाव में आकर उन्होंने पति के खिलाफ शिकायत की।
गोंदली जलाशय के गेट की 20 दिन में मरम्मत पूरी, नई जाली, चैन और गेट लगाया गया
पति और पत्नी से मांगे एक-एक लाख रुपए
सनौद थाने में पदस्थ एएसआई नंदकुमार साहू का फोन 6 जून को शिक्षिका तोरण साहू के पास आया। थाने में बुलाकर एक कमरे में ले जाकर केस वापस लेने कहा गया। उसी दिन तोरण के पति मिथलेश को जबरदस्ती घर से उठाकर थाने ले गए। शिकायत का हवाला देते हुए मारपीट की। उनसे व उनकी पत्नी से एक-एक लाख रुपए शिकायत वापस लेने के नाम पर एएसआई ने मांगे।
इस जिले में इस बार 25812 क्विंटल धान का शॉर्टेज, लगभग 8 करोड़ की भरपाई समिति प्रबंधक करेंगे
एसपी से की कार्रवाई की मांग
पति-पत्नी जिला पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के पास पहुंचे और आवेदन सौंपकर उनके साथ हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने दोषी एएसआई नंदकुमार साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
बालोद एसपी सुरजन राम भगत ने कहा शिकायत मिली है। मामला एसडीओपी को जांच के लिए सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।