मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां मौजूद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीसरे स्तर की आग है। फिलहाल, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलाई गई हैं, जो आग को काबू करने में जुटी है। ऐसा कहा जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आग लगी। देखते ही देखते यह आग पूरी बस्ती में फैल गई और कई झोपड़ी जल राख हो गईं। राहत-बचाव का कार्य तेजी से जारी है। वहीं, इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इतना ही नहीं छोटी गली होने के कारण दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें हो रही है।
सोमवार को भी हुआ था हादसा गौरतलब है कि मालाड के मढ़ जेट्टी में सोमवार दोपहर अचानक सर्टशर्किट से आग लग गई थी। यह आग धीरे-धीरे इतनी भयानक हो गई थी कि इस आग में लगभग 30 से 40 झोपड़े जलकर खाक हो गये। मौके पर पहुंची छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
मुंबई में लगातार हो रही है ऐसी घटनाएं यहां आपको यह भी बता दें कि पिछले कुछ समय में मुंबई में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। 6 अक्टूबर 2018 को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक व्यावसायिक इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी थी। इसके अलावा 11 सितंबर 2018 को पूर्वी अंधेरी इलाके में मधु इंडस्ट्रियल एस्टेट बिल्डिंग में आग लग गयी थी। इस बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस थे। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। वहीं, आज की घटना में अभी ज्यदाा जानकारी का इंतजार है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक बयान भी नहीं दिया गया है।