क्राइम

मुंबई की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, राहत बचाव कार्य जारी

मुंबई की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई है।

Oct 30, 2018 / 01:33 pm

Kaushlendra Pathak

मुंबई की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, राहत बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है। बताया जा रहा है कि नागरदास रोड पर स्थित लालमती झुग्गी बस्ती में मंगलवार को भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में कई झोपड़ी जलकर राख हो गईं। मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है।
मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां मौजूद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह तीसरे स्तर की आग है। फिलहाल, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलाई गई हैं, जो आग को काबू करने में जुटी है। ऐसा कहा जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसके कारण आग लगी। देखते ही देखते यह आग पूरी बस्ती में फैल गई और कई झोपड़ी जल राख हो गईं। राहत-बचाव का कार्य तेजी से जारी है। वहीं, इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इतना ही नहीं छोटी गली होने के कारण दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतें हो रही है।
 

https://twitter.com/hashtag/Visuals?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सोमवार को भी हुआ था हादसा

गौरतलब है कि मालाड के मढ़ जेट्टी में सोमवार दोपहर अचानक सर्टशर्किट से आग लग गई थी। यह आग धीरे-धीरे इतनी भयानक हो गई थी कि इस आग में लगभग 30 से 40 झोपड़े जलकर खाक हो गये। मौके पर पहुंची छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
 

https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मुंबई में लगातार हो रही है ऐसी घटनाएं

यहां आपको यह भी बता दें कि पिछले कुछ समय में मुंबई में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही है। 6 अक्टूबर 2018 को मुंबई के अंधेरी इलाके में एक व्यावसायिक इमारत की पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी थी। इसके अलावा 11 सितंबर 2018 को पूर्वी अंधेरी इलाके में मधु इंडस्ट्रियल एस्टेट बिल्डिंग में आग लग गयी थी। इस बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस थे। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। वहीं, आज की घटना में अभी ज्यदाा जानकारी का इंतजार है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक बयान भी नहीं दिया गया है।

Hindi News / Crime / मुंबई की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, राहत बचाव कार्य जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.