scriptहीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Filmmaker arrested for presserising women to make physical relation | Patrika News
क्राइम

हीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वेस्ट बंगाल में एक फिल्म डायरेक्टर ने एक युवती को अपनी फिल्म में एक्ट्रेस बबाने का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।

Jun 24, 2018 / 05:54 pm

Mohit sharma

 physical relation

हीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कोलाकाता। फिल्मों में एंट्री कराने के नाम पर कास्टिंग काउच की खबरें अक्सर सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक घटना वेस्ट बंगाल में सामने आई है। यहां एक फिल्म डायरेक्टर ने एक महिला को अपनी फिल्म में एक्ट्रेस बबाने का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इस पर महिला ने न केवल डायरेक्टर का विरोध किया, बल्कि बागुईआटी थाना उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आम चुनाव में पुलिस की भूमिका निभाएगा मतदाता, धांधली रोकने को चुनाव आयोग लॉंच करेगा ई-नेत्र ऐप

एक स्कूल में हुई मुलाकात

जानकारी के अनुसार कोलकाता में लघु फिल्म निर्माता अर्नब राय ने एक युवती को अपने फिल्म में बतौर एक्ट्रेस साइन करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। युवती ने पुलिस में शिकायतदर्ज कराते हुए पूरी घटना बयां कि। युवती की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को अर्नब को बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि महिला फिल्म डायरेक्टर का बेटा और महिला की बेटी आपस में फ्रेंड हैं और एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल में ही एक कार्यक्रम के दौरान तीन साल पहले एक महिला की अर्नब से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला चल निकला और उनमे दोस्ती हो गई।

नहीं रहे 58 शादी करने वाले झारखंडी गांधी, एक मजदूर के लिए गिरा दी थी सरकार

एक दिन मुलाकात के दौरान अर्नब ने महिला को उसकी फिल्म में काम करने का आॅफर दिया। इस पर जब महिला ने हामी भरी तो डायरेक्टर ने उससे फिल्म में रोल के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर डाली। महिला ने उसकी यह मांग सुनकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इस पर अर्नब उस पर लगातार संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

Hindi News / Crime / हीरोइन बनाने का लालच देकर महिला पर डाला संबंध बनाने का दबाव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो