क्राइम

शादी से पहले बेटी हो गई गर्भवती, पिता ने रिश्तेदार संग मिल उतारा मौत के घाट

एक पिता ने अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी।

Nov 28, 2018 / 03:39 pm

Kaushlendra Pathak

शादी से पहले बेटी हो गई गर्भवती, पिता ने रिश्तेदार संग मिल उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जालना में एक पिता ने रिश्तेदार संग मिलकर अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। पिता ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह शादी से पहले गर्भवती हो गई थी। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला…

जानकारी के मुताबिक, भोकरदन तहसील के धावडा-मेहेगांव रोड स्थित अपने निवास पर एक पिता ने बीस साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी। जांच में पता चला कि वो गर्भवती थी और उसकी शादी तय हो गई थी। इसलिए, घरवाले इस बदनामी को बर्दाश्त नहीं कर सके और लड़की की हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतिका जब पुणे में पढ़ती थी, तब उसका एक लड़के के साथ प्रेम संबंध था और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे। जिसकी वजह से लड़की गर्भवती हो गई थी। लड़की के घरवालों को जब यह बात पता चली, तो वे इस बात पर काफी नाराज हुए। इसके बाद लड़की के पिता ने अपने तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 1 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है।
मामले को दबाने की कोशिश

सबसे हैराना करनेवाली बात यह है की इस संगीन वारादात को अंजाम देने में पूरा परिवार साथ था। इतना ही नहीं परिजन के द्वारा मामले को दबाने की कोशिश भी की गई। लेकिन, मामला छिप नहीं सका और सभी आरोपी पकड़े गए। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
 

 

 

 

Hindi News / Crime / शादी से पहले बेटी हो गई गर्भवती, पिता ने रिश्तेदार संग मिल उतारा मौत के घाट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.