scriptपुलिस तलाश रही थी युुवती की खुदकुशी की वजह, हाथों में लगी मेहंदी में छिपा था राज | Faridabad: Suicide note in hand by Mehandi revealed case | Patrika News
क्राइम

पुलिस तलाश रही थी युुवती की खुदकुशी की वजह, हाथों में लगी मेहंदी में छिपा था राज

आखिर में परेशान पुलिस की मदद युवती के हाथ में लगी मेहंदी के सूखने पर हुआ। पुलिस को हाथ में मेहंदी से लिखा सुइसाइड नोट मिला।

मेहंदी

करवा चौथ से शृंगार प्रसाधन और मेहंदी की दुकानों पर महिलाओं का लगा तांता, तस्वीरों में देखें नाजारा

फरीदाबाद। बड़खल गांव के पास पुलिस के सामने एक अनोखा मामला आया। यहां एक युवती ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और पुलिस को इसकी वजह नहीं पता चल पा रही थी। आखिर में परेशान पुलिस की मदद युवती के हाथ में लगी मेहंदी के सूखने पर हुआ। पुलिस को हाथ में मेहंदी से लिखा सुइसाइड नोट मिला।
कोलकाता के बंदरगाह पर मची अफरातफरी, मिला द्वितीय विश्व युद्ध का विशालकाय बम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूलरूप से पटना की रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती बड़खल गांव के नजदीक एक कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता यहीं पर कुछ काम करके घर चलाते हैं। शनिवार शाम को युवती ने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। घायल युवती को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां देररात उसने दम तोड़ दिया।
आत्महत्या
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि शुरुआत में पुलिस को आत्महत्या के पीछे की वजह नहीं पता चल पा रही थी। वहीं, परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी ने पटना से ग्रेजुएशन किया था। उस दौरान ही एक युवक के प्रेम प्रसंग में पड़ गई। युवक ने शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में वह मुकर गया। इसके बाद युवती उदास रहने लगी। परिजन उसे फरीदाबाद लेकर आ गए लेकिन फिर भी वो अवसाद में रहती थी।
हजारों म्यूजिक वीडियो में काम करने वाली कलाकार एनी बी ने निगला कीटनाशक,

शनिवार शाम को युवती मकान की तीसरी मंजिल पर गई और वहां से कूद गई। आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि युवती के हाथ में लगी मेहंदी हटने पर पता चला कि उसने हथेली पर एक युवक का नाम और मोबाइल नंबर लिखा है। युवती ने यह भी लिखा है कि मई 2018 में शादी की हर बात इस युवक ने ही शुरू की और बाद में उस पर ही झूठा इलजाम लगा दिया।
पुलिस को इससे ही पूरा केस पता चल गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। युवती केे हाथ पर मेहंदी से लिखा गया सुइसाइड नोट मिला है। इसका मतलब कि उसने आत्महत्या करने से कुछ ही घंटे पहले मेहंदी से यह सुइसाइड नोट लिखा है। मेंहदी के सूखने के बाद हाथ धुलने से मेहंदी का रंग हथेली पर आ गया और हकीकत सामने आ गई।

Hindi News / Crime / पुलिस तलाश रही थी युुवती की खुदकुशी की वजह, हाथों में लगी मेहंदी में छिपा था राज

ट्रेंडिंग वीडियो