दिल्ली के लोधी रोड थाने के पास मंगलवार सुबह एक कार में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कार से मिले शव की पहचान महिला कांस्टेबल रेणू मलिक के तौर पर हुई। रेणू आउटर दिल्ली में बतौर पुलिसकर्मी तैनात थीं।
मनोज ने 2010 में अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर रेणू से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच कलह बढ़ने लगी थी। पुलिस को शंका है आपसी कलह के चलते ही मनोज ने पत्नी रेणू की हत्या कर डाली।
महिला कांस्टेबल पत्नी की हत्या के बाद मनोज ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मनोज अपनी पत्नी रेणू की हत्या करने के बाद मेरठ चला गया था। वहां जमालपुर गांव में उसने खुद को गोली मार ली।
पुलिस के मुताबिक रेणू को पहले सिर पर वार किया गया है, उसके बाद उसका गला दबाकर उसकी हत्या की गई। फिलहाल रेणू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा।