दिल्ली के ओखला इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों संदिग्धों से अभी पूछताछ की जा रही है। दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।
दोनों पति पत्नी की पहचान जहानजेब सामी और हिना बशीर बेग के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के पास से संवेदनशील सामग्री बरामद की है।
दिल्ली पुलिस की ओर से DCP प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि दोनों संदिग्ध राजधानी में आत्मघाती हमला करने की फिराक में थे।
दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन की लाइसेंसी पिस्टल बरामद, पुलिस ने फोरेंसिक जांच को भेजी
दिल्ली पुलिस के अनुसार दोनों पति-पत्नी इंडियन मुस्लिम यूनाइट नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Social media platform ) से जुड़े हैं।
इस प्लेटफॉर्म का मकसद नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA A ) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ( NRC ) के विरोध में प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों अगस्त 2019 से दिल्ली के जामिया नगर के ओखला विहार में ढेरा जमाए थे और आसपास की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।
दिल्ली हिंसा: SIT के हत्थे चढ़े तीन और आरोपी, शाहरुख की पुलिस रिमांड बढ़ी
पुलिस ने खुलासा किया है कि पति दिल्ली में रहकर ही एक प्राइवेट कंपनी हैंडल कर रहा था। पुलिस के अनुसार शाहीन बाग समेत कई इलाकों में सीएए प्रोटेस्ट करवाने में इनका हाथ है।
फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के कार्यालय में आईबी दोनों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।