क्राइम

दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, हरियाणवी महिला डांसर का हत्यारा शार्प-शूटर गिरफ्तार

Highlights

दिल्ली पुलिस ने 3 कुख्यात बदमाशों और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया
हाल के दिनों में दिल्ली पुलिस के हाथ लगे खूंखार बदमाशों में गोगी सबसे महंगा अपराधी
दिल्ली पुलिस ने 4 लाख और हरियाणा पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम कर रखा था घोषित

Mar 03, 2020 / 02:23 pm

Mohit sharma

हरियाणवी महिला डांसर का हत्यारा शार्प-शूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की स्पेशल सेल ने तीन कुख्यात बदमाशों और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ( Contract Killer ) को गुरुग्राम ( Gurugram ) से गिरफ्तार किया है। भाड़े के हत्यारों का नाम जितेंद्र मान उर्फ गोगी, अदीस और मोई है। जितेंद्र मान दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी पर करीब साढ़े छह लाख रुपये का इनाम था। हाल-फिलहाल के दिनों में दिल्ली पुलिस के हाथ लगे खूंखार बदमाशों में गोगी सबसे महंगा अपराधी है। गोगी की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने चार लाख रुपये और हरियाणा पुलिस ( Haryana Police ) ने करीब दो लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पता चला है कि वर्ष 2017 में हरियाणा में हुई हरियाणवी सिंगर-डांसर हर्षिता ( Haryanvi singer dancer Harshita ) की हत्या की सुपारी भी गोगी ने ही ली थी।

दिल्ली: AIIMS की छत से कूदकर शख्स ने दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस

इन बदमाशों को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल डीसीपी मनीषी चंद्रा की टीम ने बीती रात गुरुग्राम सेक्टर 83 इलाके से पकड़ा है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा कि हरियाणवी सिंगर-डांसर हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्या की गई थी। हत्या गोगी और उसके गुर्गो ने ही लाखों रुपये लेकर की थी। इसका खुलासा हर्षिता के जानी-दुश्मन और जीजा ने किया था।”

Coronavirus: भारत में कोराना की दस्तक, सरकार ने जारी किया अलर्ट

पानीपत में 17 अक्टूबर, 2017 को सिंगर-डांसर हर्षिता दहिया की हत्या कर दी गई थी। हर्षिता की बहन के पति दिनेश ने ही उस घटना को अंजाम देने के लिए गोगी गैंग को सुपारी दी थी। हर्षिता ने अक्सर पुलिस के सामने आरोप लगाया था कि उसके बहन के पति दिनेश ने पहले उसकी मां प्रेमो का कत्ल कराया था। फिर वह (जीजा दिनेश) उसकी (डांसर हर्षिता) जान लेने पर उतर आया था।

coronavirus: भारत ने रद्द किया ईरानी नागरिकों को जारी वीजा, भारतीयों को निकालने की कवायद जारी

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद हुई शुरुआती जांच में पुलिस के सामने गोगी और उसके दोनों गुर्गों ने कबूला है कि बीते साल दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और कुख्यात बदमाश वीरेंद्र मान को भी सरे-राह गोलियों से इन्हीं लोगों ने मौत के घाट उतारा था। वीरेंद्र मान को कार में घेरकर दिन-दहाड़े 26 गोलियां मारी गई थीं। घटना को अंजाम थाने से चंद फर्लांग दूरी पर ही दिया गया था।

इंसान ही नहीं, इंसानियत को भी निगल गई हिंसा, दंगाइयों ने स्कूलों को भी नहीं छोड़ा

दिल्ली पुलिस की टॉप-टेन वॉन्टेड लिस्ट में भी गोगी हाल-फिलहाल सबसे महंगा बदमाश था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एसीपी स्तर के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “वर्ष 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में हुई गैंगवार और शूटआउट में भी गोगी गैंग ही शामिल था। उस गैंगवार में कुख्यात टिल्लू और गोगी गैंग आमने-सामने आ गए थे। उस शूटआउट में तीन लोग मारे गए थे, जबकि पांच लोग गोली लगने से जख्मी हुए थे।”

Hindi News / Crime / दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता, हरियाणवी महिला डांसर का हत्यारा शार्प-शूटर गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.