scriptनियमों को ताक पर रख सड़क पर मस्ती कर रहा था कपल, रोकने पर पुलिस के साथ की बदसलूकी | Delhi Couple beats Police on preventing from indiscipline driving | Patrika News
क्राइम

नियमों को ताक पर रख सड़क पर मस्ती कर रहा था कपल, रोकने पर पुलिस के साथ की बदसलूकी

रोके जाने पर पहले प्रेमी जोड़े ने भागने की कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के साथ दुर्व्यवहार किया।

Jun 28, 2018 / 05:06 pm

प्रीतीश गुप्ता

Couple

नियमों को ताक पर रख सड़क पर मस्ती कर रहा था कपल, रोकने पर पुलिस के साथ की बदसलूकी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक प्रेमी जोड़े ने खुद को सड़कों पर मस्ती करने से रोकने वाले पुलिस अधिकारी के साथ जमकर बदसलूकी की। घटना पहाड़गंज इलाके में बुधवार को हुई। रोके जाने पर पहले प्रेमी जोड़े ने भागने की कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के साथ दुर्व्यवहार किया।
…प्रेमी जोड़े ने की थी ऐसी हरकत

दरअसल यहां एक युवक और उसकी महिला मित्र बाइक पर जा रहे थे। इस दौरान ना तो उन्होंने हेलमेट पहना था और ना ही उन्हें गलत लेन में ड्राइविंग करने का खौफ था। ऊपर से दोनों चलती बाइक पर गाते-झूमते और मस्ती करते हुए चल रहे थे।
फिर पुलिस ने ये किया…

सड़क पर नियमों का उल्लंघन कर अनुशासन का मजाक उड़ाने वाले प्रेमी जोड़े को समझाने के लिए एएसआई बलकार सिंह ने रूकने का इशारा किया था। पुलिस को रोकता देख युवक ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल विनीत ने दोनों को काबू कर लिया।
57 साल के पुलिस अधिकारी से भिड़ गया युवक

रिपोर्ट्स के मुताबिक बलकार सिंह ने बताया कि जैसे ही वे युवक-युवती के पास पहुंचे उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद गिरेहबान पकड़कर उन्हें घूंसे भी मारे गए। गौरतलब है कि बलकार सिंह की उम्र करीब 57 साल बताई जा रही है। इस दौरान बीचबचाव करने आए आरोपी युवक ने कॉन्स्टेबल की भी वर्दी फाड़ दी।
युवती ने बनाया वीडियो, दी धमकी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस दौरान यह सबकुछ हो रहा था तब युवती वीडियो बना रही थी। युवती पर यह भी आरोप लगा है कि उसने पुलिसकर्मियों को नौकरी का तरीका सिखाने की धमकी दी। इसके बाद बलकार सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में अवरोध डालने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया।

Hindi News / Crime / नियमों को ताक पर रख सड़क पर मस्ती कर रहा था कपल, रोकने पर पुलिस के साथ की बदसलूकी

ट्रेंडिंग वीडियो