scriptबुराड़ी कांड: काला जादू नहीं बल्कि ये है 11 पाइपों का सच, परिवार ने किया खुलासा | Delhi Burari family suicide Case mystery open behind 11 pipes | Patrika News
क्राइम

बुराड़ी कांड: काला जादू नहीं बल्कि ये है 11 पाइपों का सच, परिवार ने किया खुलासा

बुराड़ी केस में मृतक की रिश्तेदार सुजाता ने कहा कि उनके परिवार की हत्या की गई है। पुलिस जांच से बचने के लिए इसे आत्महत्या और तंत्र-मंत्र का नाम दे रही है।

Jul 03, 2018 / 08:39 pm

Chandra Prakash

mystery behind 11 pipes

बुराड़ी कांड: काला जादू नहीं बल्कि ये है 11 पाइपों का सच, परिवार ने किया खुलासा

नई दिल्ली। पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाले बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों के सामूहिक मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अबतक दावा किया जा रहा था कि मृतक भाटिया परिवार ने जिस घर के फंदे पर लटका मिला, उस बिल्डिंग में लगी 11 पाइपों को अंधविश्वास की वजह से लगाया गया है। लेकिन अब परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस के इस दावे को पूरी तरह खारिज कर केस में ट्विस्ट ला दिया है।
वेंटिलेशन के लिए लगाई गई थी पाइप: सुजाता
इस घटना को लेकर अक्सर मीडिया से बात करने वाली परिवार की रिश्तेदार सुजाता ने कहा कि घर में लगी 11 पाइपों और मौत का कोई कनेक्शन नहीं है। सुजाता ने कहा कि परिवार के लोग किसी काले जादू और तंत्र-मंत्र की वजह से नहीं बल्कि वेंटिलेशन और सोलर प्रोजेक्ट के लिए लगाया गया था। सुजाता ने कहा कि पुलिस की गलत जानकारी की वजह से मीडिया ने मेरे परिवार को अंधविश्वासी घोषित कर दिया है। बार बार बताया जा रहा है कि भाटिया परिवार ने अंधविश्वास में आकर मौत को गले लगा लिया जो पूरी तरह गलत है। सुजाता ने कहा कि उनके परिवार की हत्या की गई है। पुलिस जांच से बचने के लिए इसे आत्महत्या और तंत्र-मंत्र का नाम दे रही है।
यह भी पढ़ें

अभिनेता रजनीकांत की पत्नी से SC ने कहा- पैसा नहीं चुकाएंगी तो मुकदमे के लिए रहें तैयार

गैस निकलने के लिए लगी थी पाइप: भाई
इस घटना के तीन दिन बार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रहने वाले तीसरे भाई दिनेश भी सामने आए हैं। दिनेश ने भी कहा कि उनका परिवार किसी भी बाबा के चक्कर में नहीं था। रही बात मकान में लगे 11 पाइपों की, तो उसका मोक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल उनके भाई प्लाईवुड का काम करते थे, जिसका गोदाम घर के अंदर ही है। इस वजह से घर में काफी गैस बनती थी और इसी को निकाले के लिए 11 पाइप लगाए गए थे।
फांसी पर लटके मिले ये 11 लोग
मृतकों में नारायण देवी के दो बेटे भवनेश भाटिया (50) और ललित भाटिया (45) और दो बेटियां प्रतिभा (57) और पिछले महीने सगाई हुई प्रियंका (33) के अलावा भवनेश की पत्नी सविता (48) और उनकी तीन संतानें नीतू (25), मोनू (23), ध्रुव (15) और ललित की पत्नी टीना और उनका बेटा शिवम (15) शामिल हैं।

Hindi News / Crime / बुराड़ी कांड: काला जादू नहीं बल्कि ये है 11 पाइपों का सच, परिवार ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो