मेरठ के सरधना क्षेत्र का रहने वाला नफीस मुजफ्फरनगर में एक पुराने मामले में जमानत जुड़वाकर डेल गया है। दो दिन बाद पुलिस को जानकारी मिली कि नफीस अब जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड में नफीस पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया था। एक साल से उत्तराखंड और यूपी की पुलिस को उसकी तलाश थी।
मंत्री के भाई के घर डाली थी डकैती2022 में देहरादून के डोईवाला में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल के घर डकैती पड़ी थी। इस डकैती में नफीस सपाटा और परवेज बाबा का नाम सामने आया था। उत्तराखंड डीजीपी ने इसके बाद इनकी धरपकड़ के लिए टीम बनाई थी और दोनों पर डाई लाख का इनाम घोषित किया था। परवेज अभी भी फरार है।