17 अगस्त 2022 को की थी पति और सास की हत्या
आरोपी महिला का नाम बंदना कलिता है। उनसे अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या की। हत्या की इस साजिश में आरोपी महिला के दो दोस्त भी उसके साथ थे। पुलिस इन तीनों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी बंदना कलिता ने कबूल किया कि उसने 17 अगस्त, 2022 को अपने दो दोस्तों की मदद से अपने पति अमरज्योति डे और सास शंकरी डे की हत्या कर दी।
200 किमी दूर मेघालय की डावकी नदी में फेंकी लाश-
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि हत्याओं के बाद, कलिता ने पीड़ितों के शरीर के अंगों को एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया और घर छोड़ दिया। वह चार दिन बाद 21 अगस्त को लौटी और शरीर के टुकड़ों को मेघालय की डावकी नदी में फेंक दिया, जो गुवाहाटी से कम से कम 200 किमी की दूरी पर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कलिता के पड़ोसियों ने पुष्टि की कि उन्होंने उसे अपने घर की छत पर फर्नीचर जलाते हुए देखा था।
अरूप और धनजीत नामक दो दोस्तों ने की थी मदद-
पति और सास की बेरहमी से हत्या की इस घटना में कलिता के दो दोस्त, अरूप डेका और धनजीत डेका को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर हत्या में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अभी तक इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है जांच जारी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – निक्की मर्डर केस में पुलिस का एक जवान भी था शामिल, साहिल के पिता-भाई ने भी की थी मदद