गुरुकुल की दूसरी बार जांच कर चुकी है पुलिस गौरतलब है कि बीते शनिवार को ही दिल्ली पुलिस की टीम आलावास स्थित आश्वासन गुरुकुल की जांच कर वापस लौटी है। यह जांच रिपोर्ट क्राइम ब्रांच की टीम को दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने दाती पर लगाए गए आरोपों और उससे संबंधित सबूतों की तस्दीक की है। इस संबंध में पुलिस को कुछ तथ्य भी मिले हैं। सारे सबूत मिलने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
हाईप्रोफाइल केस के चलते सावधान है क्राइम ब्रांच पिछले दिनों क्राइम ब्रांच की पूछताछ के दौरान दाती महाराज के रोने की भी बात सामने आई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने आरोपों को स्वीकार नहीं किया है। गौरतलब है कि लगातार दाती महाराज की तरफ से न्याय पर भरोसे और जांच में मदद की बात कही जा रही है। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण क्राइम ब्रांच सावधानी बरत रही है। दाती पर उनकी ही एक शिष्या ने दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि दाती महाराज के पास कई बड़ी उपाधियां भी हैं। बाद में इस मामले को पैसों के लेनदेन के विवाद से भी जोड़कर देखा गया था।