पढ़ें-
क्या NDA से अलग होने के लिए तैयार है नीतीश का कुनबा ? खूनी संघर्ष में एक कार्यकर्ता की मौत जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बथलापल्ली मंडल ( Bathalapalli Mandal ) में अचानक किसी बात को लेकर टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामले ने खूनी रूप धारण कर लिया। इस खूनी संघर्ष में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है, जबकि चार कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दो कार्यकर्ताओं की हालत नाजुक हैं। हालांकि, दोनों खतरे से बाहर हैं। इस हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और दोनों पार्टियों के नेताओं ने भी इस हिंसक झड़प को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। साथ ही मृतक कार्यकर्ता किसी पार्टी का था अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, इस हादसे से इलाके में तनाव मचा हुआ है।
पढ़ें-
विदेश मंत्री बनते ही जयशंकर का ट्वीट, ‘सुषमा के नक्शे कदम पर चलना गर्व की बात’ चुनाव के दौरान भी हुई थी हिंसक झड़पें गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। जबकि, टीडीपी को करारी शिकस्त मिली है। चुनाव के दौरान भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच कई बार हिंसक झड़पें हुई थीं। हिंसक झड़पों में दोनों पार्टियों के कुछ कार्यकर्ताओं की मौत भी हुई थी। पूरे चुनाव के दौरान आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा हिंसक झड़पें हुई थी।