scriptमिठाई के डिब्बे में छिपा रखा था 54 लाख रुपए के विदेशी नोट, दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने किया गिरफ्तार | CISF Caught A Smuggler of Foreign Currency Who carring money in Sweet Box | Patrika News
क्राइम

मिठाई के डिब्बे में छिपा रखा था 54 लाख रुपए के विदेशी नोट, दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने आज एक शातिर स्मगलर को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जवानों के हत्थे चढ़ा अपराधी बड़े ही शातिराना अंदाज में लाखों विदेशी रुपए देश से बाहर ले जाने की फिराक में था।

Sep 07, 2022 / 07:27 pm

Prabhanshu Ranjan

delhi_airport.jpeg

CISF Caught A Smuggler of Foreign Currency Who carring money in Sweet Box

विदेशी मुद्रा को देश में लाने और बाहर ले जाने के नियम बने है। लेकिन इन नियमों का उल्लंघन करते हुए विदेशी मुद्रा के तस्कर देश से विदेशी नोटों को विदेश की खपाने की कोशिश में लगे रहते हैं। कई बार ये सफल भी हो जाते हैं, लेकिन कई बार सुरक्षा बल और कस्टम के अधिकारी उन्हें धर दबोचने में सफल भी होते हैं। आज दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान ने एक ऐसे ही विदेशी मुद्रा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक यात्री को 54 लाख के विदेशी नोटों के साथ पकड़ा है। पकड़ में आया शख्स विदेशी नोटों को मिठाई के डिब्बे में छिपाकर विदेश ले जाए जा रहा था। सीआईएसएफ ने ये जानकारी दी है। सीआईएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार यात्री के पास से ढाई लाख सऊदी रियाल बरामद हुए।


सीआईएसएफ ने पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 बजकर 46 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा जांच में लगे जवानों को एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब यात्री के सामान की सघन जांच की गई और आगे पूछताछ के लिए ले जाया गया, तो मिठाई के डिब्बे और एक बैग में छिपाकर रखे गए करीब 2,50,000 सऊदी रियाल बरामद हुए।

यात्री से जब पूछताछ की गई तो वो कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सका। इसके बाद बरामद किए गए 2,50,000 सऊदी रियाल जिसकी कीमत 54 लाख भारतीय रुपए है और यात्री को आगे की जांच के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।


गिरफ्तार यात्री की पहचान जसविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जा रहा था। सीआईएसएफ ने बताया कि सऊदी रियाल इस तरफ से बैग की परत और मिठाई के डिब्बे में छिपाए गए थे, ताकि किसी को शक ना हो सके। इससे पहले 2 जून को भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री को 27 लाख रुपए के विदेशी नोटों के साथ गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें – Delhi Airport पर उमड़ी भीड़, पायलटों की हड़ताल के बाद 800 फ्लाइट रद्द

 


दो जून को गिरफ्तार हुआ फॉरेंस करेंसी स्मगलर भी मिठाई के डिब्बे में विदेशी मुद्रा को छिपाकर ले जा रहा था। उस स्मगलर को भी देर रात टर्मिनल तीन से गिरफ्तार किया गया था। उसके बैग में रखे मिठाई के डब्बे के निचले तल से विदेशी मुद्रा मिली। अधिकारी ने बताया कि उसके बैग में 15 मिठाई के डब्बे थे। जिसकी जवानों ने तलाशी ली। डिब्बे के निचले हिस्से में एक तल बनाया गया था, जिसमें अमेरिकी डॉलर छुपा कर रखे गए थे। उस तस्कर की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई थी। वह दुबई जाने के लिए हवाई अड्डा पर आया था।

Hindi News / Crime / मिठाई के डिब्बे में छिपा रखा था 54 लाख रुपए के विदेशी नोट, दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो