सीआईएसएफ ने पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आज 6 बजकर 46 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सुरक्षा जांच में लगे जवानों को एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जब यात्री के सामान की सघन जांच की गई और आगे पूछताछ के लिए ले जाया गया, तो मिठाई के डिब्बे और एक बैग में छिपाकर रखे गए करीब 2,50,000 सऊदी रियाल बरामद हुए।
यात्री से जब पूछताछ की गई तो वो कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सका। इसके बाद बरामद किए गए 2,50,000 सऊदी रियाल जिसकी कीमत 54 लाख भारतीय रुपए है और यात्री को आगे की जांच के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।
गिरफ्तार यात्री की पहचान जसविंदर सिंह के तौर पर हुई है, जो दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई जा रहा था। सीआईएसएफ ने बताया कि सऊदी रियाल इस तरफ से बैग की परत और मिठाई के डिब्बे में छिपाए गए थे, ताकि किसी को शक ना हो सके। इससे पहले 2 जून को भी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री को 27 लाख रुपए के विदेशी नोटों के साथ गिरफ्तार किया था।
दो जून को गिरफ्तार हुआ फॉरेंस करेंसी स्मगलर भी मिठाई के डिब्बे में विदेशी मुद्रा को छिपाकर ले जा रहा था। उस स्मगलर को भी देर रात टर्मिनल तीन से गिरफ्तार किया गया था। उसके बैग में रखे मिठाई के डब्बे के निचले तल से विदेशी मुद्रा मिली। अधिकारी ने बताया कि उसके बैग में 15 मिठाई के डब्बे थे। जिसकी जवानों ने तलाशी ली। डिब्बे के निचले हिस्से में एक तल बनाया गया था, जिसमें अमेरिकी डॉलर छुपा कर रखे गए थे। उस तस्कर की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई थी। वह दुबई जाने के लिए हवाई अड्डा पर आया था।