युवती के आईएएस पिता तो खुलकर मीडिया के सामने नहीं आए अलबत्ता उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ हैं और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए हर कीमत पर जंग लड़ेंगे।
युवती ने कहा कि जब तक उसके माता-पिता उसके साथ है वह ऐसे आरोपियों को सबक सिखाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहिम
सोशल मीडिया का आभार जताते हुए वर्णिका ने कहा कि वह आरोपियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग शुरू कर रही हैं और उन्हें यकीन है कि एक दिन वह जरूर जीतेंगी।
मामले में दोनों आरोपियों को थाने से जमानत दे दी गई। आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर से ऐसी धाराएं हटा ली जिनसे उन्हें जमानत मिलने में कठिनाई होती और थाने से जमानत दे दी गई। उधर, पुलिस का कहना है कि अपहरण का मामला इसलिए नहीं लगाया कि लडक़ी ने बयान ने यह नहीं बताया।