scriptCG Online Fraud: गूगल से निकाला स्टील कारोबारी का नंबर, फिर अकाउंट से गायब किए लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा… | CG Online Fraud: Steel businessman duped online by Google | Patrika News
क्राइम

CG Online Fraud: गूगल से निकाला स्टील कारोबारी का नंबर, फिर अकाउंट से गायब किए लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

CG Online Fraud: प्रदेश में इन दिनों लगातार ऑनलाइन ठग हो रहे हैं। इस बार तो चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें गूगूल से नंबर निकालकर लाखों रुपए की ठगी की गई।

रायपुरAug 23, 2024 / 01:35 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Online Fraud
CG Online Fraud: विधानसभा इलाके में एक सिक्युरिटी एजेंसी वाले से ऑनलाइन ठगी हो गई। एजेंसी वाले ने गूगल में सर्च करके स्टील कारोबारी का नंबर निकाला था। उस नंबर पर कॉल करने से साइबर ठग मिल गए। साइबर ठगों ने उनसे स्टील सप्लाई करने का आर्डर लिया। इसके बाद उनसे डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Online Fraud: जरूरत की खबर….ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए रहें सावधान, शातिर इन तरीकों से कर रहे लाखों की ठगी, जानें नहीं तो….

CG Online Fraud: सरिया सप्लाई करने का आर्डर

पुलिस के मुताबिक अर्जुन तिवारी का सिक्युरिटी एजेंसी का काम है। उन्होंने गूगल में कामधेनू स्टील सर्च किया। इसके बाद इसका वेबपेज निकला, जिसमें दिए गए संपर्क नंबर पर उन्होंने कॉल किया। (CG Online Fraud) दूसरी ओर से उन्हें बताया गया कि कंपनी का मार्केटिंग मैनेजर उनसे संपर्क करेगा। इसके थोडी देर बाद ही कथित मार्केटिंग मैनेजर का उनके पास कॉल आया। अर्जुन ने उन्हें सरिया सप्लाई करने का आर्डर दिया।

अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज

CG Online Fraud: इस पर दूसरी ओर से उन्हें 50 फीसदी एडवांस राशि जमा करने कहा गया। इसके बाद अर्जुन ने उसके बताए बैंक खाते में डेढ़ लाख रुपए एनईएफटी कर दिया। इसके बाद दूसरे दिन फिर उन्हें कॉल किया गया। उनसे माल का पूरा पैसा जमा करने के लिए कहा गया। इस पर पीड़ित को शक हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Crime: साइबर ठगी में छत्तीसगढ़ 11वें स्थान पर, दो साल में कोरबा में ढाई करोड़ रुपए की हुई धोखाधड़ी

यहां पढ़ें इससे संबंधित खबरें

CG Cyber Fraud: ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश

साइबर ठगी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। रायगढ़ पुलिस ने 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी में बिहार से अंतरराज्यीय साइबर ठग करने वालों को दबोचा। यहां पढ़ें पूरी खबर…

CG Online Fraud: महिला आईटी इंजीनियर के उड़े होश

आईटी इंजीनियर महिला को साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा का झांसा दे कर ठग लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

अगर आपको भी आ रहे ऐसे मैसेज तो हो जाइए सावधान

पूरे छत्‍तीसगढ़ में साइबर अपराध के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन ठगी के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग और… यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Crime / CG Online Fraud: गूगल से निकाला स्टील कारोबारी का नंबर, फिर अकाउंट से गायब किए लाखों रुपए, ऐसे हुआ मामले का खुलासा…

ट्रेंडिंग वीडियो