बिलासपुर. CG crime: ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने पहुंचा युवक मौका पाकर गहने उठाकर भागने लगा। यह दुकानदार व आसपास के व्यापारियों ने उसे दौडक़र पकड़ लिया और फिर सरकंडा पुलिस के हवाले (CG crime) कर दिया। लूट का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
सरकंडा थाना क्षेत्र में सीपत चौक के पास कृष्णा ज्वेलरी दुकान है। दुकान का संचालन हर्ष सोनी और उनकी मां करती हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे एक युवक उनकी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने खरीदी के लिए गहने दिखाने कहा। जब दुकानदार ने गहने दिखाए,
तब आरोपी ने अपने परिवार की महिलाओं को गहनों की डिजाइन की फोटो भेजने की बात कह गहनों की फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस पर हर्ष ने आपत्ति जताई और फोटो न भेजने की बात कही। लेकिन यह कहा कि वो वीडियोकॉल कर घर वालों को गहनों की डिजाइन दिखा सकता है, पर आरोपी ने वीडियो कॉल नहीं किया।
इस बीच आरोपी करीब करीब 45 मिनट तक दुकान में रह कर गहने छांटता रहा और फिर घर से फोन आने का बहाना बना कर दुकान से बाहर निकल गया।
युवक ने अपनी बाइक चालू की और फिर चालू हालत में ही उसे छोड़ कर फिर दुकान में आ गया। हर्ष से फिर गहने दिखाने के लिए कहा। इस पर उसे संदेह हुआ। देखते ही देखते आरोपी कुछ गहनों को उठाया (CG crime) और तेजी से दौडक़र बाइक में बैठ गया।
अभी वह कुछ ही मीटर आगे बढ़ पाया था कि हर्ष ने हल्ला मचाते हुए आसपास के कुछ अन्य दुकानादारों को बुला कर उसे पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट की पहचान छिपाने काला टेप चिपका कर रखा था।
जुए में हारे पैसे, कर्ज चुकाने गहने चुराने की सोची
पुलिस पूछताछ में आरोपी पाली कोरबा निवासी अतुल दास ने बताया कि वह जुए में हजारों रुपए हार गया है। उस पर बड़ा कर्ज है। यही वजह रही कि उसने गहने चोरी करने की सोची, ताकि बेच कर कर्ज चुकाया जा सके।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मामला
लूट (CG crime) का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
Hindi News / Bilaspur / CG crime: जुए में पैसे हारने के बाद युवक बना लुटेरा, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से ले भागा लाखों के गहने