scriptबुराड़ी केस में चल रही हैं ये तीन थ्योरी, पुलिस पर बढ़ा दबाव | Burari case update: Three theories going on in 11 bodies found case | Patrika News
क्राइम

बुराड़ी केस में चल रही हैं ये तीन थ्योरी, पुलिस पर बढ़ा दबाव

बुराड़ी केस की गुत्थी कैसे सुलझेगी ये बड़ा सवाल बनता जा रहा है।

Jul 04, 2018 / 04:36 pm

Saif Ur Rehman

CBI

बुराड़ी केस में चल रही हैं ये तीन थ्योरी, पुलिस पर बढ़ा दबाव

नई दिल्ली। देश को सकते में डालने वाले बुराड़ी केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जनता भी इस मामले पर नजरे गढ़ाए है कि क्या है 11 मौतों के पीछे की असल वजह। हंसता-खेलता परिवार कैसे इस दुनिया से चला गया और पीछे छोड़ गया है ढेरों सवाल। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इस मामले में तीन थ्योरी सामने आई हैं।
burari
पहली थ्योरी: सामूहिक आत्महत्या

11 मौतों के रहस्य से अभी पर्दा नहीं हटा है। सभी मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि फंदे से लटकने से सभी की मौत हुई है। मौके पर 9 शवों के आंखों में पट्टी, हाथ बंधे हुए थे और सभी एक ही जाल में लटके थे। इसके अलावा केवल बुजुर्ग महिला ( 75 वर्षीय ) का शव जमीन पर पड़ा था, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। इससे पहले यह कहा जा रहा था कि घर की बुजुर्ग महिला की मौत गला दबा की गई थी।
burari
दूसरी थ्योरी: हत्या का शक

सामूहिक हत्या को मृतक परिवार ने खारिज कर दिया है। 11 मौतों के मामले में दूसरी थ्योरी हत्या की चल रही है। मृतक परिवार के लोगों ने सामूहिक हत्या को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि कुछ ही दिन में घर में शादी होने वाली थी सभी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। सगाई के बाद घर में खुशी का माहौल था ऐसे मैं पूरा परिवार आत्महत्या क्यों करेगा। साथ ही परिवार ने कहा कि घर के सारे दरवाजे खुले हुए थे, ऐसे में हत्या का शक पैदा होता है। पुलिस को ठीक से इस मामले की जांच करनी चाहिए। भाटिया परिवार ने सीबीआई जांच की भी मांग की है।
बुराड़ी कांड: पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी, 25 नोटबुक में छुपा है मौत का रहस्य!

burari
तीसरी थ्योरी: तंत्र-मंत्र के चक्कर में गई जान !

काला जादू के चक्कर में 11 लोगों की मौत की बात भी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टस में सबसे ज्यादा मौत के पीछे की वजह जादू-टोना का माना जा रहा है। पुलिस को भी मृतकों के घर से रजिस्टर मिले हैं। जो इस केस को तंत्र-मंत्र से जुड़ा होने के संकेत दे रहे हैं। रजिस्टर के नोट्स से तंत्र-मंत्र का संदेह जताया जा रहा है। दोनों रजिस्टर में मौत और मोक्ष को लेकर एक कहानीनुमा लंबा लेख है, जिसमें किसी आध्यात्मिक गुरु का नाम नहीं है। पुलिस को घर से बरामद रजिस्टर में जो लिखावट मिली है, वह ललित की लिखावट से मेल खाती है। रजिस्टर में ललित ने लिखा है कि उसे अपने पिता सपनों में दिखते थे। रजिस्टर में लिखी बातों पर गौर करें तो सपने में दिखने वाले पिता ललित को जो कहते थे, वह वही करता था। हालांकि मृतक परिवार का कहना है कि हमारा परिवार धार्मिक जरूर था लेकिन वे अंधविश्वास नहीं थे। बुजुर्ग सदस्य 77 वर्षीय नारायणी की बेटी सुजाता का कहना है कि उनकी मां और दोनों भाई किसी बाबा के चक्कर में नहीं फंसे थे और यह तंत्र-मंत्र या धार्मिक अंधविश्वास का मामला नहीं है, बल्कि किसी ने उन सभी की हत्या की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंधविश्वास को लेकर जिस तरह की खबरें दिखाई जा रही हैं वो गलत है। कुलमिलाकर इस केस की जांच दिल्ली की क्राइम ब्रांच कर रही है। पुलिस ने अपने तेज-तर्रार अधिकारियों की एक टीम मौत की गुत्थी सुलझाने में लगा दी है। इसके बावजूद कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस की क्राइम ब्रांच परिवार से जुड़े हर उस शख्स से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Crime / बुराड़ी केस में चल रही हैं ये तीन थ्योरी, पुलिस पर बढ़ा दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो