पुलिस को डायरियों में एक दो नहीं बल्कि तीन तरह की लिखावट मिलीं है। जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि ललित जब अवचेतन अवस्था में रहते होंगे तो अपनी पत्नी या बच्चों को लिखने के निर्देश देते होंगे। ललित ने अपने परिवार के सदस्यों को सख्ती से निर्देश दिया था कि उनके बारे में किसी बाहरी से चर्चा न की जाए।
यहां तक कि रिश्तेदारों से भी इस बारे में बात करने के निर्देश नहीं थे। बुधवार को पुलिस ने बताया कि भाटिया हाउस से उसे 11 डायरियां मिली हैं, जिनमें रहस्यमय निर्देश लिखे मिले। आपको बता दें कि ललित पूरे परिवार को कहता था कि उनके पिता की आत्मा सबकी रक्षा कर रही है और उसी ने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है। ललित उदाहरण देकर इस बात को समझाते थे। वह कहते थे कि मृत पिता के कारण ही उनका बिजनस बढ़ रहा है और 11 साल में 1 दुकान से अब 3 दुकानें हो गई हैं।
वीडियो ने मचा दी सनसनी
देर रात के इश सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं प्लास्टिक के स्टूल को ले जाती दिख रही हैं। पुलिस के मुताबिक ये फुटेज 30 जून की रात करीब 10 बजे का है। इसमें जो दो महिलाओं दिख रही हैं, वह नीतू और उसकी मां है। इन दोनों को फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है। इनके हाथ में काले रंग के प्लास्टिक के स्टूल है। पुलिस के इस घर से कोई धार्मिक ग्रंथ नही मिला है ना ही कोई धार्मिक किताब। घर से सिर्फ हनुमान चालीसा और गायंत्री मंत्र मिले हैं।