बता दें कि घटना शुक्रवार यानी 16 जून दोपहर 1 बजे की है। बताया जाता है कि आरोप प्रियांश गर्लप्रेंड़ वेदिका को गोली लगने के बाद लगभग 5 घंटे तक लेकर घुमाता रहा। आरोपी कई जगह पीड़िता का इलाज कराकर मामले को दबाने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने का उसने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया। अब इस मामले में युवती ने अपना बयान दिया है। उसने बताया कि कथित भाजपा नेता प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है। पुलिस ने इस मामले में 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वेदिका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती थी। काफी दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Crime News: शौहर ने दिया 3 तलाक फिर, घर वालों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, SSP के सामने पीड़िता ने सुनाई आपबीती
मौत से पहले मृतका ने दिया था बयानगौरतलब है कि देविका की फेंड घटना के बाद से ही गायब चल रही है। इसके साथ वह प्रियांश के ऑफिस गई थी। पायल मामले की गवाह है। वहीं वेदिका ने अपनी मौत से पहले पुलिस को बयान दिया था। मृतका ने अपने बयान में कहा था कि उसपर प्रियांश ने ही गोली चलाई है। हालांकि गोली चलाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।