बुलेट ट्रेन की राह और भी मुश्किल, जमीन अधिग्रगण को लेकर गोदरेज समूह पहुंचा कोर्ट
छह जुलाई से गायब से कैलाश पासवान
पुलिस ने बताया कि नवादा के रहने वाले कैलाश पासवान छह जुलाई से गायब थे। गायब होने के बाद पुलिस ने उनकी काफी खोजबीन की। लेकिन जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तब उनके बेटे संजय ने नवादा के नगर थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
आठ जुलाई को दर्ज हुआ अपहरण का केस
नगर थाना के प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि आठ जुलाई को अपहरण की आशंका पर केस दर्ज कराया गया। घरवालों ने आरोप लगाया कि छह जुलाई को नारदीगंज के बुच्ची गांव के रहने वाले छोटू गुप्ता नाम का एक व्यक्ति घर आया और कैलाश को अपनी गाड़ी से कहीं ले गया था। लेकिन उसके बाद से कैलास पासवना घर लौट कर नहीं आए।
बुलेट ट्रेन की राह और भी मुश्किल, जमीन अधिग्रगण को लेकर गोदरेज समूह पहुंचा कोर्ट
सात जुलाई को मिली सिर कट लाश
वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच सात जुलाई को नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के माढ़ीलाल गांव के पास एक पुल के नीचे से सिर कटा शव बरामद किया। सोमवार को कैलाश के परिजनों ने शव की पहचान राजद नेता कैलाश के रूप में की।
गला रेतकर हत्या
पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि अपराधियों ने पहले राजद नेता की गला रेतकर हत्या की। इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए सिर को गायब कर दिया और धड़ को वही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बत दें कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।