दरअसल घर के बाहर रखे स्टैंड फैन को पुलिस के जवान चुरा कर ले गए। यह घटना रात में हुई। जो सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में यह दिख रहा है कि पुलिस के नाइट पेट्रोलिंग टीम किसी घर के बाहर खड़ी है। इसी टीम में शामिल एक जवान घर के बाहर रखे स्टैंड फैन को उठा कर ले जा रहा है।
पुलिस की प्रतिष्ठा को धुमिल करने वाला यह मामला बिहार के भागलपुर जिले के ढोलबज्जा का है। ढोलबज्जा में नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम ने एक घर के सामने गाड़ी रोका, उसके बाद घर के बरामदे में रखे एक पंखे को उठा लिया। चोरी की ये पूरी घटना दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जिस घर से पंखे को चोरी हुई, उसके गृहस्वामी सुबोध चौधरी ने बताया कि घटना 26 सितंबर के रात की है। अगली सुबह पंखा गायब होने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिर पड़ोसी ने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखकर पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद जब पंखा मांगने थाना पहुंचे तो पुलिसवालों ने उन्हें ये कह कर भगा दिया कि किसी पुलिसवाले ने पंखा नहीं उठाया है।
हालांकि बाद में जब वीडियो देखने पर पुलिस ने पंखा लौटा दिया। इधर मामला संज्ञान में आने के बाद नवगछिया एसपी ने जांच के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें – पुलिस वाले ने बीच सड़क पर उतार दी पैंट, किये अश्लील इशारे