क्राइम

“पंखाचोर पुलिस” घर के बाहर से पंखा चुराकर ले गई पुलिस, CCTV फुटेज में पकड़ी गई चोरी, फिर…

बिहार पुलिस के जवान किस स्तर तक गिर चुके हैं, इसका एक उदाहरण भागलपुर जिले से सामने आया है। यहां नाइट पेट्रोलिंग टीम में शामिल एक जवान एक बरामदे पर रखा स्टैंड फैन चुरा ले गया। इसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है।

Oct 01, 2022 / 05:22 pm

Prabhanshu Ranjan

Bihar Police Steals Fan from a house in Bhagalpur CCTV footage came out

पुलिस का काम चोरी को रोकना है। लेकिन कई बार पुलिस ही चोरी करती हुई पकड़ी गई है। पुलिस के इस व्यवहार से न केवल खाकी को शर्मसार होना पड़ता है बल्कि लोगों का पुलिस पर से भरोसा भी खत्म होता है। पुलिस जवानों की चोरी की कई कहानी आप पहले सुन चुके होंगे, लेकिन अब पुलिस की चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसपर यकीन करना मुश्किल है। लेकिन यह चोरी सच है।

दरअसल घर के बाहर रखे स्टैंड फैन को पुलिस के जवान चुरा कर ले गए। यह घटना रात में हुई। जो सीसीटीवी में कैद हो गई। अब इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में यह दिख रहा है कि पुलिस के नाइट पेट्रोलिंग टीम किसी घर के बाहर खड़ी है। इसी टीम में शामिल एक जवान घर के बाहर रखे स्टैंड फैन को उठा कर ले जा रहा है।

https://twitter.com/SudheerKushwah7/status/1576156781860225024?ref_src=twsrc%5Etfw


पुलिस की प्रतिष्ठा को धुमिल करने वाला यह मामला बिहार के भागलपुर जिले के ढोलबज्जा का है। ढोलबज्जा में नाइट पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की टीम ने एक घर के सामने गाड़ी रोका, उसके बाद घर के बरामदे में रखे एक पंखे को उठा लिया। चोरी की ये पूरी घटना दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

https://twitter.com/bihar_police?ref_src=twsrc%5Etfw


जिस घर से पंखे को चोरी हुई, उसके गृहस्वामी सुबोध चौधरी ने बताया कि घटना 26 सितंबर के रात की है। अगली सुबह पंखा गायब होने पर आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिर पड़ोसी ने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखकर पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद जब पंखा मांगने थाना पहुंचे तो पुलिसवालों ने उन्हें ये कह कर भगा दिया कि किसी पुलिसवाले ने पंखा नहीं उठाया है।

हालांकि बाद में जब वीडियो देखने पर पुलिस ने पंखा लौटा दिया। इधर मामला संज्ञान में आने के बाद नवगछिया एसपी ने जांच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें – पुलिस वाले ने बीच सड़क पर उतार दी पैंट, किये अश्लील इशारे

Hindi News / Crime / “पंखाचोर पुलिस” घर के बाहर से पंखा चुराकर ले गई पुलिस, CCTV फुटेज में पकड़ी गई चोरी, फिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.