दरअसल, कुछ दिनों पहले आईएसएस अफसर के साथ एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद का निरीक्षण करने निकले थे। निरीक्षण करने के लिए उन्होंने बिना हेलमेट लगाए शहर की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड बुलेट जमकर दौड़ाने का काम किया। उन्होंने अपने पीछे आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को बैठा लिया। दोनों बिना हेलमेट के बाइक पर थे। ये तस्वीर पिछले सप्ताह की बताई जा रही है। इस तस्वीर में ओवैसी के पीछे बैठे आईएएस अफसर का नाम अरविंद कुमार हैं। यह तेलंगाना सरकार के अंतर्गत आने वाले म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं। बताया जा रहा है कि ओवैसी और आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार हैदराबाद के पुराने शहर में निगम कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निकल थे। इस दौरान दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। जिस बुलेट बाइक पर दोनों सवार थे उसका नंबर AP 12 L 4000 है।
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद आईएएस अरविंद कुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने को लेकर तेलंगाना ट्रैफिक पुलिस को 135 रुपए का चालान का भुगतान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर चालाना की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’25 जनवरी 2019 को बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने को लेकर चालान का भुगतान कर दिया है।