scriptअसदुद्दीन ओवैसी ने तोड़ा कानून, IAS अधिकारी को पीछे बैठा बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, तस्‍वीर हुई वायरल | Asaduddin Owaisi-IAS officer breaks traffic law to move without helmet | Patrika News
क्राइम

असदुद्दीन ओवैसी ने तोड़ा कानून, IAS अधिकारी को पीछे बैठा बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, तस्‍वीर हुई वायरल

ओवैसी और आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार हैदराबाद के पुराने शहर में निगम कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निकल थे। इस दौरान दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था।

Jan 30, 2019 / 04:06 pm

Dhirendra

owaisi

असदुद्दीन ओवैसी ने तोड़ा कानून, IAS अधिकारी को पीछे बैठा बिना हेलमेट दौड़ाया बाइक, तस्‍वीर हुई वायरल

नई दिल्‍ली। एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद का बेताज बादशाह माना जाता है। इस प्रदर्शन उन्‍होंने हाल ही में हैदराबाद की सड़कों पर खुलेआम किया। अपने ही कारनामे की वजह से वो एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कानून विरोधी उनके इस कारनामे की तस्‍वीर वायरल हो गई है। तब से वो चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस तस्वीर में सांसद ओवैसी हैदराबाद में बेखौफ कानून का उल्‍लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बिना हेलमेट निकले निरीक्षण पर
दरअसल, कुछ दिनों पहले आईएसएस अफसर के साथ एआईएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद का निरीक्षण करने निकले थे। निरीक्षण करने के लिए उन्‍होंने बिना हेलमेट लगाए शहर की सड़कों पर रॉयल एनफील्ड बुलेट जमकर दौड़ाने का काम किया। उन्‍होंने अपने पीछे आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को बैठा लिया। दोनों बिना हेलमेट के बाइक पर थे। ये तस्वीर पिछले सप्ताह की बताई जा रही है। इस तस्वीर में ओवैसी के पीछे बैठे आईएएस अफसर का नाम अरविंद कुमार हैं। यह तेलंगाना सरकार के अंतर्गत आने वाले म्यूनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी हैं। बताया जा रहा है कि ओवैसी और आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार हैदराबाद के पुराने शहर में निगम कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निकल थे। इस दौरान दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना था। जिस बुलेट बाइक पर दोनों सवार थे उसका नंबर AP 12 L 4000 है।
आईएएस का कटा 135 रुपए का चालान
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद आईएएस अरविंद कुमार ने खुलासा किया है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने को लेकर तेलंगाना ट्रैफिक पुलिस को 135 रुपए का चालान का भुगतान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर चालाना की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ’25 जनवरी 2019 को बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने को लेकर चालान का भुगतान कर दिया है।

Hindi News / Crime / असदुद्दीन ओवैसी ने तोड़ा कानून, IAS अधिकारी को पीछे बैठा बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, तस्‍वीर हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो