दरअसल आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) के गुंटूर ( Guntur ) में मास्क को लेकर हुए विवाद में युवती की जान चली गई है। दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान पिता को बचाने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल एक युवती ने गुंटूर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
महिला स्टैंडअप कॉमेडियन को वीडियो बनाकर रेप की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला आंध्र प्रदेश के गुंटूर में मास्क को लेकर हुए विवाद के बाद युवती की मौत की घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। दरअसल युवती की मौत के बाद ही ये मास्क को लेकर हुए विवाद की जानकारी सामने आई है। मामला दस दिन पुराना यानी 3 जुलाई का है।
ये है पूरा मामला
कुछ युवाओं ने एक व्यक्ति के मास्क ना पहनने पर आपत्ति जताई थी, जिसकी पहचान कर्णति यमलंदला के रूप में की गई थी। चेहरे पर बिना कपड़ा या फैस मास्केक पहने अपने पड़ोस में घूम रहा था। इसके कारण उनके बीच एक बहस हुई। कुछ दिनों बाद युवाओं को यमलंदला के रिश्तेदारों द्वारा एक बाजार में चेहरे के बिना देखा गया।
घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, मौसम विभाग ने देश के इन राज्यों के लिए जारी किया सबसे बड़ा अलर्ट इसके बाद दोनों पक्षों के बीच गर्म बहस हुई और झड़प हुई। जब युवकों ने यमलंदला पर लाठी से हमला किया, तो उनकी बेटी फातिमा ने उन्हें बचाने की कोशिश की। उसे सिर में चोटें आईं और उसे गुंटूर के सरकारी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
चार आरोप गिरफ्तार
युवती की मौत के बाद पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों पर हत्या का आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है। यमलंदला के परिवार की महिलाओं ने पुरुषों की ओर से परिवार को परेशान करने का आरोप भी लगाया।