scriptAK-47 मामला: फरार विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में किया सरेंडर | AK-47: absconding MLA Anant Singh released video will surrender in cou | Patrika News
क्राइम

AK-47 मामला: फरार विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में किया सरेंडर

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद हुई थी AK-47
वीडियो में कहा कि बिहार पुलिस पर नहीं है भरोसा
बिहार पुलिस एक साजिश के तहत मुझे फंसाना चाहती है

Aug 23, 2019 / 02:32 pm

Dhirendra

anant_singh.jpg
नई दिल्‍ली। बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार दोपहर दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले एके-47 मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) और फरार बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Absconded MLA Anant Singh) के बीच आंखमिचौली का खेल जारी रहा। इससे पहले अनंत सिंह ने गुरुवार को तीसरा वीडियो जारी कर पुलिस के सामने एक बार फिर चुनौती पेश की थी।
बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने इस बार अपने वीडियो में कहा है कि वो पुलिस के सामने किसी भी कीमत पर आत्‍मसमर्पण नहीं करेंगे। अनंत सिंह ने पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें कोर्ट पर भरोसा है, लेकिन पुलिस पर नहीं।
रविदास मंदिर मामला: 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

गुरुवार को अनंत सिंह के अदालत में कभी भी सरेंडर किए जाने की खबर सामने आती रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। अनंत सिंह के घर से अवैध अत्याधुनिक हथियार मिलने के साथ ही उनपर एक कुख्‍यात को आश्रय देने का भी आरोप है।
पटना पुलिस और जेडीयू नेता की साजिश

बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने नए वीडियो में पटना पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। फरार विधायक ने कहा है कि राज्य की सत्ताधारी जेडीयू के सांसद ललन सिंह, मंत्री नीरज कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रची है।
बिहार पुलिस ने मेरे एक रिश्तेदार के जरिए घर मे हथियार रखवाए थे। पुलिस की छापेमारी के दौरान विधायक अनंत सिंह के गांव से AK-47, ग्रेनेड और कारतूस बरामद हुआ था।

इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। अनंत सिंह के खिलाफ कोर्ट से भी गिरफ्तारी का आदेश जारी है। दूसरी तरफ बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा है कि घर में हथियार मिलने से कोई आतंकवादी नहीं होता।
INX Media Case: चिदंबरम की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, राहत की उम्‍मीद कम

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

बता दें कि घर से हथियारों की बरामदगी के बाद अनंत सिंह की गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी, लेकिन इसमें हुई देरी से उन्हें फरार होने का मौका मिल गया।
फिलहाल वो कहां हैं, पुलिस को इसका पता नहीं, लेकिन वो पुलिस की गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

INX Media Case: सलमान खुर्शीद ने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को बताया राजनीतिक

Hindi News / Crime / AK-47 मामला: फरार विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में किया सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो