आगरा जीआरपी पुलिस ( Agra GRP police ) ने जिस शातिर चोर ( Vicious thief ) को गिरफ्तार ( Arrest ) किया है, उसका आगरा-दिल्ली गाजियाबाद रूट ( Agra –Delhi-Ghaziiabad rout ) पर आतंक था। शातिर ने गाजियाबाद, मथुरा व आगरा में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। ट्रेन में वह सामान्य यात्रियों ( Normal Passenger ) की तरह ही सफर करता है। सफर के दौरान मौका पाकर पलक झपकते ही घटना को अंजाम देता है। थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ( Thana GRP Agra cantt ) प्रभारी निरीक्षक ( Inspector ) विजय सिंह ने बताया कि बीती रात भी शातिर ने चलती ट्रेन (Train ) में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। यात्रियों को चोरी को भनक लगती है, तब तक ट्रेन (Train ) अगला स्टेशन पार कर चुकी होती है और ट्रेन से उतर कर शातिर फरार हो जाता है।
आपराधिक इतिहास (Criminal history)
आगरा जीआरपी (Agra GRP ) के हत्थे चढा मनोज पूर्व में भी जेल जा चुका है। थाना जीआरपी गाजियाबाद ( Ghaziabad ) में इसके खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी (Chori), लूट की योजना बनाना व नाजायज चाकू के मुकदमे शामिल हैं। जीआरपी आगरा कैण्ट पुलिस यात्रियों को निशाना बनाने वाले शातिर को जेल भेज उसके अन्य आपराधिक इतिहास (Criminal history) की तलाश में जुट गई है।
आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन ( Agra cantonment railway station ) के प्लेट फॉर्म नम्बर 4/5 कोठरी के पास से गिरफ्तार मनोज (Manoj ) से पुलिस टीम ने एम आई कंपनी ( MI Company) का कीमती मोबाईल ( Costly Mobile) बरामद किया है। इसके साथ ही चोरी किये गये 1200 रुपये सहित एक चाकू भी बरामद हुआ है।