बता दें कि बीती 23 जून की रात लगभग 10 बजे युवती अपने बाथरूम में नहा रही थी। इसकी दीवार सड़क से सटी हुई है और बाथरूम में खिड़की लगी हुई है। तभी युवक ने युवती का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। युवती को जब इसका पता चला तो, वह जोर से चिल्लाई। इसके बाद युवती का पिता लड़के की शिकायत लेकर उसके घर गया। लेकिन आरोपी के पिता ने अपने बेटे को डाटने के बजाय, पीड़िता के पिता से गाली गलौज करने लगा।
Suicide in Kota: राजस्थान के कोटा में दो छात्रों ने की आत्महत्या, NEET की कर रहे थे तैयारी
बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्जइसके बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी और उसके पिता के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर बाप- बेटे के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।