मामले की जांच में पुलिस ने 80 सीसीटीवी खंगाले-
जानकारी के अनुसार लूट की शिकायत 31 जनवरी को जगतपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी। पीड़ित परिवार ने बताया था कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने दूल्हे के गले से एक लाख रुपए की नोटो की माला लूट ली। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आस-पास के पांच-छह किलोमीटर में लगे करीब 80 सीसीटीवी की फुटेज खंगाले।
इसी दौरान पुलिस को स्कूटी सवार बदमाश गीता कॉलोनी में जाते दिखे। पीड़ित पक्ष द्वारा पहचान किए जाने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाश को भी पकड़ा गया।
पटपड़गंज रोड में हुई थी छिनतई की घटना-
पुलिस शिकायत के अनुसार द्वारकापुरी निवासी अनु गुप्ता की शादी पटपड़गंज रोड स्थित स्टार प्लेस में हुई थी। जब बारात स्टार प्लेस मैरिज हॉल की ओर जा रही थी, तभी स्कूटी सवार दो युवक दूल्हे के पास पहुंचे और उसके गले से नोटों की माला छिनकर फरार हो गए।
जिस समय यह घटना हुई उस समय बारात पक्ष के लोग नाचने-गाने में मशगुल थे। दूल्हे को छिनतई का अंदाजा नहीं था। मामले की शिकायत दूल्हे के भाई अंकित गुप्ता ने पुलिस से की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
गिरफ्तार दोनों बदमाश डिलीवरी ब्वॉय का करते हैं काम-
दूल्हे के गले से नोटों की माला छिनने वाले दोनों आरोपियों की पहचान जसमीत सिंह और राजीव महतो के रूप में हुई है। दोनों डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। पुलिस ने बताया कि दोनों ड्रग एडिक्ट है। राजीव पहले भी छिनतई के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने जसमीत के पास से 500 रुपए के 11 नोट और राजीव के पास से 9 नोट बरामद किए। शेष पैस दोनों ने खर्च कर दिए थे।