Bihar Assembly Elections से पहले JDU की बड़ी कार्रवाई, मंत्री श्याम रजक को पार्टी से निकाला
Jammu-Kashmir: PAK ने फिर Violated ceasefire, राजौरी में LoC के पास की गोलीबारी
मलावरों को पकड़ने के लिए अभियान जारी
जानकारी के अनुसार आतंकी हमलें के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन शुरू किया था। यह ऑपरेशन उन आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए शुरू किया था, जो एक बाग में घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी पुलिस विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों का हाथ है, जिसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
भक्तों के लिए 4 महीने बाद खुला Mata Vaishno Devi का द्वार, श्रद्धालुओं को इस शर्त पर एंट्री
जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी जानकारी
वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी के पास से 2 पिस्टल और एक AK-47 राइफल बरामद की है। फिलहाल तीसरे आतंकी के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बारामूला के क्रेइरी एक ऑपरेशन के दौरान 2 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से एक सज्जाद नाम का आतंकी उत्तर कश्मीर में सक्रिय था। जबकि दूसरा आतंकी अनतुला मीर भी मारा गया है। सज्जाद टॉप 10 आतंकवादियों की सूची में शामिल था।