क्राइम

सड़क हादसों से थर्राया बिहार, अलग-अलग स्थानों पर 10 लोगों की मौत

गोपालगंज, सुपौल, लखीसराय और पटना में हुए सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई।
वृंदावन गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए।

 

Mar 09, 2019 / 02:42 pm

Mohit sharma

एक्सिडेंट

नई दिल्ली। बिहार में अलग—अलग इलाकों से बड़ी खबर सामने आईं हैं। यहां गोपालगंज, सुपौल, लखीसराय और पटना जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी के कुछ लोग शनिवार को गोपालगंज जिले के थावे क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो से वापस लौट रहे थे, तभी वृंदावन गांव के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां घटी घटनाएं—
1— लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बस और मोटरसाइकिलके बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

2— पुलिस ने कहा कि सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रैक्टर और ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई।

3— हथियाकंद सराय गांव के कई लोग एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होकर एक तिलक समारोह में शामिल होने विक्रम थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव जा रहे थे। इस दौरान फरीदपुरा के सोन नहर के पास ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रॉली सहित सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा पलटा। इस घटना में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।

इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई

वहीं, झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एनएच 33 पर एक ट्रक और इनोवा गाड़ी की भिंड़त हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। सबसे दुखद बात यह रही कि गाड़ी में सवार परिवार के एक भी सदस्य की जान नहीं बच पाई। जानकारी के अनुसार मतृकों की पहचान रांची के हटिया के रेलवे कालोनी निवासी लोगों के रूप में हुई है। मरने वालों दो महिलाएं, तीन बच्चे, सेवानिवृत्त रेलकर्मी का एक बेटा, दो बेटी, दामाद और तीन पोता-पोती और चालक शामिल हैं।

Hindi News / Crime / सड़क हादसों से थर्राया बिहार, अलग-अलग स्थानों पर 10 लोगों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.