script3 भारतीय खिलाड़ी जिनका जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही करियर लगभग खत्म हो गया! | Patrika News
क्रिकेट

3 भारतीय खिलाड़ी जिनका जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही करियर लगभग खत्म हो गया!

भारत का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया। टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ कर दिया। खैर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें प्लेइंग इलेवन में इस बार जगह नहीं मिला। ऐसा लग रहा है कि इन्हें आगे से टीम में भी नहीं चुना जाएगा।

Aug 23, 2022 / 05:15 pm

Joshi Pankaj

zimvind three player odi career may end after zimbabwe tour

इन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी जगह

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। टीम इंडिया ने 3-0 से जिम्बाब्वे को हराकर ये सीरीज अपने नाम की। तीनों मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्लेइंग इलेवन में भी लगातार हर मैच में बदलाव देखने को मिला था। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को अभी भी मौका नहीं मिला और इस बात से फैंस भी जरूर नाखुश रहे। शुभमन गिल का शानदार फॉर्म यहां पर भी जारी रहा। दीपक चाहर की वापसी शानदार रही। हालांकि केएल राहुल का बल्ला अभी भी शांत है। खैर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका शायद अब वनडे करियर खत्म हो गया है। इस दौरे पर उन्हें मौका नहीं मिला और शायद आगे भी नहीं मिल पाएगा। आइए आपको इन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
1) आवेश खान

सेलेक्टर्स ने लगातार आवेश खान के ऊपर भरोसा जताया है लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में भी उन्होंने 66 रन दिए। लगातार उन्हें मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वो भुना नहीं पा रहे हैं। अब ऐसा लग रहा है कि इसके बाद उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। आवेश खान अब सभी का भरोसा खोते जा रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में कुछ भी मिश्रण नजर नहीं आ रहा है।

टी-20 में भी वो अपनी छाप अभी तक छोड़ नहीं पाए है। टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच वो खेल चुके हैं और 7.74 की इकॉनमी उनकी अभी तक रही है। टी-20 में भी 8.68 की रही है। अब इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं।
https://youtu.be/4SshmVFDCMg


2) ऋतुराज गायकवाड़


शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि जिम्बाब्वे सीरीज के लिए गायकवाड़ का भी चयन किया गया था। राहुल और धवन के रहते उन्हें मौका नहीं मिला और ये बात सभी को पता थी। अब शिखर धवन नहीं भी खेलते तो ओपनर के रूप में ईशान किशन आते। गायकवाड़ को भी कई मौके मिल चुके हैं। हालांकि उन्हें भी ज्यादा प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। अब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद उनका पत्ता वनडे से साफ हो जाएगी। गायकवाड़ का अभी तक वनडे डेब्यू नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें

3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

https://youtu.be/VwkK0slbqiE


3) राहुल त्रिपाठी


त्रिपाठी पिछले दो सीरीज का हिस्सा थे लेकिन अभी तक उनका डेब्यू नहीं हुआ है। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ऐसा लग रहा है कि आगे भी शायद उन्हें मौका नहीं मिल पाएगा। अभी तक किसी भी फॉर्मेट में वो डेब्यू नहीं कर पाए है। IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए त्रिपाठी ने 14 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 416 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें

2 खिलाड़ी जिन्हें Asia Cup 2022 में विराट कोहली- ऋषभ पंत की वजह से बेंच पर बैठना होगा

https://youtu.be/v5TFEeCrVS0

Hindi News/ Sports / Cricket News / 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही करियर लगभग खत्म हो गया!

ट्रेंडिंग वीडियो