2017 में रचाई थी शादी
गौरतलब है कि जहीर खान और अभिनेत्री सागरिका वर्ष 2017 में एक-दुजे के हुए थे। 24 अप्रेल, 2017 को दोनों ने शादी की थी। हालांकि, यह जोड़ी इतना लाइमलाइट में नहीं रहती है, लेकिन जब भी सामने आते हैं, तो इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि वह बेहद खुशी-खुशी अपनी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
सागरिका के साथ यूएई में हैं जहीर
आईपीएल 2020 में जहीर खान मुंबई इंडियंस टीम के मैनेजमेंट का हिस्सा है। इसलिए वह फिलहाल अपनी पत्नी के साथ यूएई में हैं। बता दें कि एकमात्र मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने ही खिलाड़ियों व स्पोर्टिंग स्टाफ को अपने परिवार के साथ यूएई आने की अनुमति दी है।
SRH vs CSK Match Prediction : इन खिलाड़ियों का जादू चला तो हैदराबाद जीतेगी आज का मैच!
पिछली बार ‘इरादा’ में नजर आई थी सागरिका
जहीर खान की पत्नी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका को फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘चक दे इंडिया’, ‘मिले ना मिले हम’ और ‘फॉक्स’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है। वह शाहरुख के साथ ‘चक दे इंडिया’ फिल्म करने के बाद ही लाइमलाइट में आई थीं। बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो वह पिछली बार वर्ष 2017 उमें ‘इरादा’ फिल्म में नजर आई थीं।
विरुष्का के घर भी आएगा नन्हा मेहमान
जहीर खान से पहले विराट और अनुष्का शर्मा ने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी दी थी। फिलहाल अनुष्का, विराट के साथ यूएई में अपनी प्रेंग्नेसी को एन्जॉय कर रही हैं। इस जोड़ी के घर जनवरी में नन्हा मेहमान आएगा।