scriptYuzvendra Chahal Birthday: युजी ने पत्नी धनश्री वर्मा संग मनाया 34वां बर्थडे, इस खास दिन जानें दोनों की लव स्‍टोरी | yuzvendra chahal birthday know yuzvendra chahal and dhanashree verma love story | Patrika News
क्रिकेट

Yuzvendra Chahal Birthday: युजी ने पत्नी धनश्री वर्मा संग मनाया 34वां बर्थडे, इस खास दिन जानें दोनों की लव स्‍टोरी

Yuzvendra Chahal Birthday: युजवेंद्र चहल आज 23 जुलाई को अपना अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। आज हम उनके 34वें बर्थडे उनकी लव कैमिस्‍ट्री को दर्शाने वाली बेस्‍ट रील के साथ बताते हैं उनकी लव स्‍टोरी, जो किसी बॉलीवुड मूवी जैसी ही है।

नई दिल्लीJul 23, 2024 / 10:51 am

lokesh verma

Yuzvendra Chahal Birthday
Yuzvendra Chahal Birthday: टीम इंडिया के स्‍टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज 23 जुलाई को अपना अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं। उन्‍होंने अपने इस खास दिन को पत्‍नी धनश्री वर्मा के संग सेलिब्रेट किया है। वैसे तो उनका क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सेलेक्‍टर उन्‍हें टीम से इन आउट करते रहते हैं, लेकिन कभी इसको लेकर उन्‍होंने कोई शिकायत नहीं की। सोशल मीडिया पर अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाने वाले युजी जब भी अपनी पत्‍नी संग कोई रील बनाते हैं तो वह वायरल हो जाती है। आज हम उनके 34वें बर्थडे उनकी लव कैमिस्‍ट्री को दर्शाने वाली बेस्‍ट रील के साथ बताते हैं उनकी लव स्‍टोरी, जो किसी बॉलीवुड मूवी जैसी ही है।

लॉकडाउन में हुई पहली मुलाकात

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पति-पत्‍नी होने के साथ एक-दूसरे के सच्चे दोस्त भी हैं। दोनों की लव स्‍टोरी की शुरुआत लॉकडाउन के दौरान हुई थी। हुआ यूं कि लॉकडाउन के खाली समय में युजी को डांस सीखने की सूझी। फिर क्‍या था उन्‍होंने धनश्री से डांस सिखाने के लिए कहा। धनश्री भी राजी हो गई और उन्‍होंने युजी को डांस सिखाना शुरू कर दिया।

दो महीने बाद ही युजी ने धनश्री को किया शादी के लिए प्रपोज

इसी दौरान दोनों अच्‍छे दोस्‍त बन गए और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो दोस्‍ती प्‍यार में बदल गई। दो महीने बाद ही युजी ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, जिस पर धनश्री ने भी अपनी सहमति जता दी। इसके बाद दोनों 22 दिसंबर 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। अब उनकी शादी को तीन साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अब भी उनका प्यार पहले की तरह ही मजबूत है। नीचे देख सकते हैं दोनों के प्रगाढ़ प्रेम को दर्शाती बेस्‍ट रील-

Hindi News / Sports / Cricket News / Yuzvendra Chahal Birthday: युजी ने पत्नी धनश्री वर्मा संग मनाया 34वां बर्थडे, इस खास दिन जानें दोनों की लव स्‍टोरी

ट्रेंडिंग वीडियो