scriptकोई नहीं है टक्कर में… युजवेंद्र चहल ने T20 में रचा इतिहास तो मैकगर्क ने बनाया ये जबरदस्त रिकॉर्ड | yuzvendra chahal becomes first indian to claim 350 t20 wickets and jake fraser mcgurk record of most half centuries in less than 20 balls in ipl season | Patrika News
क्रिकेट

कोई नहीं है टक्कर में… युजवेंद्र चहल ने T20 में रचा इतिहास तो मैकगर्क ने बनाया ये जबरदस्त रिकॉर्ड

DC vs RR: राजस्‍थान रॉयल्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों मंगलवार रात 20 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्‍ली के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने एक जबरदस्‍त रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं युजवेंद्र चहल ने T20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे करते हुए इतिहास रच दिया है।

नई दिल्लीMay 08, 2024 / 12:03 pm

lokesh verma

DC vs RR: आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों 20 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जहां दिल्‍ली के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने एक जबरदस्‍त रिकॉर्ड बनाया है। उन्‍होंने राजस्‍थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए इस सीजन में तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस मामले में वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस मामले में यशस्वी जायसवाल और निकोलस पूरन समेत 7 बल्लेबाजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं, भले ही राजस्‍थान रॉयल्‍स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन युजवेंद्र चहल ने T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह 350 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

आईपीएल सीजन में 20 से कम गेंदों पर सबसे ज्यादा अर्धशतक

जेक फ्रेजर-मैकगर्क – 3
यशस्वी जयसवाल – 2
निकोलस पूरन – 2
ईशान किशन – 2
सुनील नरेन – 2
कीरोन पोलार्ड – 2
ट्रेविस हेड – 2
केएल राहुल – 2

टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल – 350
पीयूष चावला – 310
आर अश्विन – 303
भुवनेश्वर कुमार – 297

टी20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर

राशिद खान –  572
सुनील नरेन –  549
इमरान ताहिर –  502
शाकिब अल हसन –  482
युजवेंद्र चहल –  350

Hindi News / Sports / Cricket News / कोई नहीं है टक्कर में… युजवेंद्र चहल ने T20 में रचा इतिहास तो मैकगर्क ने बनाया ये जबरदस्त रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो