चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। हेनरिक क्लासेन और रासि डूसेन के विकेट की बदौलत ही भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा उन्होंने ड्वेन प्रटोरियस को भी चलता किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 57 मुकाबलों में 67 विकेट लिए थे वहीं अब चहल के नाम 72 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें – 3 गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं
गौरतलब है कि यूज़वेंद्र चहल ने (yuzvendra chahal) अपना T20 डेब्यू 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था। 2016 से लेकर अब तक चहल ने 57 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं, 25 रन देकर छह विकेट लेना T20 में चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही चहल की T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इकोनामी 8.24 की है जबकि औसत 25.25 की है। इसके अलावा वह आईपीएल 2022 में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी। आईपीएल के 17 मैचों में 19.51 के औसत से चहल ने 27 विकेट अपने नाम किए
यह भी पढ़ें – AFC Asian Cup: भारत ने फिलिस्तीन को 4-0 हरा, AFC एशियन कप के फाइनल में बनाई जगह