scriptसाउथ अफ्रीका के खिलाफ Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे | yuzvendra chahal become most wickets taker in t20i for india | Patrika News
क्रिकेट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज की, साथ ही इस मैच में भारत की तरफ से यूज़वेंद्र चहल ने 3 विकेट निकालकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Jun 15, 2022 / 12:32 pm

Mohit Kumar

yuzvendra chahal

yuzvendra chahal

South Africa Tour of India: गौरतलब है कि पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम भारतीय दौरे पर है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की जबकि बीते मंगलवार को साउथ अफ्रीका और भारत (Ind vs Sa) के बीच सीरीज का तीसरा T20 मुकाबला विशाखापटनम में खेला गया। इस मैच में भारतीय स्पिनर यूज़वेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने 3 विकेट निकालकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन तीन विकेटों के साथ ही चहल भारत के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं
जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। हेनरिक क्लासेन और रासि डूसेन के विकेट की बदौलत ही भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रही। इसके अलावा उन्होंने ड्वेन प्रटोरियस को भी चलता किया। इसके साथ ही वह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 57 मुकाबलों में 67 विकेट लिए थे वहीं अब चहल के नाम 72 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें – 3 गेंदबाज जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ सकते हैं

कुछ ऐसा रहा है T20 करियर

गौरतलब है कि यूज़वेंद्र चहल ने (yuzvendra chahal) अपना T20 डेब्यू 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था। 2016 से लेकर अब तक चहल ने 57 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 72 विकेट अपने नाम किए हैं, 25 रन देकर छह विकेट लेना T20 में चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके साथ ही चहल की T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इकोनामी 8.24 की है जबकि औसत 25.25 की है। इसके अलावा वह आईपीएल 2022 में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और पर्पल कैप अपने नाम की थी। आईपीएल के 17 मैचों में 19.51 के औसत से चहल ने 27 विकेट अपने नाम किए

यह भी पढ़ें – AFC Asian Cup: भारत ने फिलिस्तीन को 4-0 हरा, AFC एशियन कप के फाइनल में बनाई जगह

Hindi News / Sports / Cricket News / साउथ अफ्रीका के खिलाफ Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो