अच्छा रहा था प्रदर्शन
युवराज सिंह ने कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग के दूसरे संस्करण में टोरंटो नेशनल्स की टीम की कप्तानी की थी। उन्होंने छह मैच में एक अर्धशतक की मदद से कुल 153 रन बनाए थे। युवराज की कप्तानी में टोरंटो नेशनल्स की टीम 6 में से तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही थी।
ग्लोबल टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद युवराज सिंह की नजर बीबीएल और सीपीएल जैसी बड़ी विदेशी लीगों पर है। एक मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि वह बीबील, सीपीएल और अबु धाबी में होने वाले टी-10 लीग में खेलना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है। ये लीग्स दिसंबर और जनवरी में होने वाले हैं। इनमें अभी समय है, लेकिन अगर अवसर मिला तो वह इन टूर्नामेंटों में खेलना चाहेंगे।
युवराज सिंह ने कहा कि संन्यास के बाद वह जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। तकरीबन 20 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद अब उन पर प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं है। इसलिए वह राहत महसूस कर रहे हैं। बता दें कि युवराज सिंह विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके हैं। बता दें कि युवराज सिंह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने विदेशी लीगों में खेलने की इजाजत दी है। उसने सीधे कह रखा है कि युवराज के बाद अब किसी को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।