scriptYuvraj Singh on MS Dhoni : मैं और धोनी कभी दोस्त नहीं रहे… युवराज सिंह ने दिया सनसनीखेज इंटरव्‍यू | yuvraj singh on ms dhoni we are not close friends reveal in interview | Patrika News
क्रिकेट

Yuvraj Singh on MS Dhoni : मैं और धोनी कभी दोस्त नहीं रहे… युवराज सिंह ने दिया सनसनीखेज इंटरव्‍यू

Yuvraj Singh on MS Dhoni: युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में धोनी से दोस्‍ती को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। युवराज सिंह के इस बयान से क्रिकेट फैंस में खलबली मच गई है। युवराज सिंह ने धोनी के साथ दोस्ती को लेकर कहा कि उनके और धोनी के बीच कभी भी दोस्ती नहीं रही।

Nov 05, 2023 / 12:37 pm

lokesh verma

yuvraj-singh-on-ms-dhoni.jpg

मैं और धोनी कभी दोस्त नहीं रहे… युवराज सिंह ने दिया सनसनीखेज इंटरव्‍यू।

Yuvraj Singh on MS Dhoni: वर्ल्‍ड कप 2011 की विजेता टीम के कप्‍तान एमएस धोनी को लेकर साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में धोनी से दोस्‍ती को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। युवराज सिंह के इस बयान से क्रिकेट फैंस में खलबली मच गई है। युवराज सिंह ने धोनी के साथ दोस्ती को लेकर कहा कि उनके और धोनी के बीच कभी भी दोस्ती नहीं रही। वह सिर्फ क्रिकेट खेलने के कारण ही दोस्त थे। इस इंटरव्‍यू में युवराज सिंह ने अपने करियर में एमएस धोनी के साथ बिताए समय को लेकर खुलकर बातचीत की है।

युवराज सिंह ने टीआरएस क्लीप पर एक चैट शो के दौरान कहा कि वह और धोनी कभी क्लोज फ्रेंड नहीं रहे। हम सिर्फ क्रिकेट खेलने के कारण ही दोस्त थे। धोनी और मेरी लाइफ स्‍टाइल में बहुत अंतर था। इसीलिए हमारी करीबी दोस्ती नहीं थी। उन्‍होंने कहा ये जरूरी नहीं कि साथी खिलाड़ी मैदान के बाहर आपका बेस्‍ट फ्रेंड हो। हर किसी का जीवन जीने का अंदाज अलग होता है।

‘हम दोनों में होते थे मतभेद’

युवराज सिंह ने कहा कि हम जब भी मैदान पर उतरते तो देश के लिए सौ प्रतिशत देते थे। धोनी कप्तानी और मेरी उपकप्तानी के दौरान हमारे फैसलों में मतभेद होता था। उनके कुछ निर्णय मुझे पसंद नहीं होते थे और उन्‍हें मेरे। ये हर टीम में होता है। युवराज ने बताया कि एक बार उन्‍होंने धोनी के शतक में सहायता की थी और धोनी ने भी एक बार मेरी फिफ्टी में मदद की थी।

यह भी पढ़ें

जब रातभर फूट-फूटकर रोते रहे विराट कोहली, जानें क्या हुआ था उस रोज



करियर के आखिरी पड़ाव में धोनी से ली थी सलाह

युवराज सिंह ने यह भी बताया कि जब वह करियर के आखिरी पड़ाव पर थे, तब वह अपने भविष्‍य को लेकर स्‍पष्‍ट नहीं थे। इस पर उन्‍होंने धोनी से सलाह मांगी तो उन्‍होंने कहा कि फिलहाल चयन समिति मेरे बारे में नहीं सोच रही है। मैं वास्‍तविक स्थिति जानना चाहता था। ये 2019 के वर्ल्ड कप से ठीक पहले का मामला है। युवी ने आगे कहा कि हम दोनों रिटायर हो चुके हैं और अब जब भी मिलते हैं तो दोस्‍तों की तरह ही मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

सेमीफाइनल की रेस हुई दिलचस्प, 2 स्थान के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर

Hindi News / Sports / Cricket News / Yuvraj Singh on MS Dhoni : मैं और धोनी कभी दोस्त नहीं रहे… युवराज सिंह ने दिया सनसनीखेज इंटरव्‍यू

ट्रेंडिंग वीडियो