scriptभूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो… अर्जुन को युवराज के पिता ने दिया था ये गुरुमंत्र | yuvraj singh father yograj trained arjun tendulkar said forget he is son of sachin tendulkar | Patrika News
क्रिकेट

भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो… अर्जुन को युवराज के पिता ने दिया था ये गुरुमंत्र

Arjun Tendulkar Ranji Trophy Debut : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी पिता की राह पर चलते हुए रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ दिया है। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी कुछ इसी तरह अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसी बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने ही ट्रेनिंग के दौरान अर्जुन से कहा था कि भूल जाओ की तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो।

Dec 15, 2022 / 01:15 pm

lokesh verma

yuvraj-singh-father-yograj-trained-arjun-tendulkar-said-forget-he-is-son-of-sachin-tendulkar.jpg

भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो… अर्जुन को युवराज के पिता ने दिया था ये गुरुमंत्र।

Arjun Tendulkar Ranji Trophy Debut : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इतिहास को दोहराया है। गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए डेब्यू करते हुए युवा ऑलराउंडर अर्जुन ने राजस्थान के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया है। भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी कुछ इसी तरह अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। सचिन तेंदुलकर ने भी 34 साल पहले 11 दिसंबर 1988 में गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। इस तरह अब अर्जुन तेंदुलकर ने भी रणजी डेब्यू में शतक जड़कर पिता की बराबरी कर ली है।
अर्जुन तेंदुलकर के रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक लगाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता और क्रिकेटर रहे योगराज सिंह भी सुर्खियों में हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अर्जुन तेंदुलकर ने शतक मारा है तो योगराज सिंह क्यों चर्चा में आए। हम आपको बता दें कि अर्जुन ने डेब्यू से पहले सितंबर 2022 में योगराज सिंह के मार्गदर्शन में ही ट्रेनिंग की थी। लोगों का कहना है कि योगराज सिंह का गुरुमंत्र अर्जुन के काम आ गया है।

भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो…

योगराज सिंह ने बताया कि सितंबर में उन्हें एक रिक्वेस्ट मिली थी। युवराज सिंह ने मुझे फोन कर कहा था कि पिता जी अर्जुन तेंदुलकर दो सप्ताह चंडीगढ़ में रहेगा। सचिन तेंदुलकर ने मुझे कहा है कि आप उनके बेटे अर्जुन को ट्रेनिंग दें। उन्होंने कहा कि मैं सचिन को ना कैसे बोलता, वह मेरे बड़े बेटे जैसा है। हालांकि मेरा ट्रेनिंग देने का तरीका अलग है। इसलिए मैंने ट्रेनिंग के दौरान अर्जुन से कहा था कि अब अगले 15 दिन यह भूल जाओ कि तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो।

यह भी पढ़े – बीसीसीआई के कांट्रेक्ट में होगा बड़ा बदलाव, सूर्या-ईशान की चमकेगी किस्मत

डेब्यू मैच में खेली 120 रन की शानदार पारी

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर इससे पहले मुंबई टीम में शामिल थे, लेकिन वहां उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए अर्जुन ने गोवा की टीम ज्वाइन की और मंगलवार से राजस्थान के खिलाफ शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। बुधवार को गोवा के पांच विकेट गिरने के बाद अर्जुन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा तो धमाल मचा दिया। अर्जुन तेंदुलकर ने अपने पहले मैच में अपना पहला शतक पूरा कर लिया। अर्जुन ने 207 गेंदों पर 120 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़े – आईपीएल नीलामी में इन तीन ऑलराउंडर पर लगेगी सबसे बड़ी बोली

Hindi News / Sports / Cricket News / भूल जाओ तुम सचिन तेंदुलकर के बेटे हो… अर्जुन को युवराज के पिता ने दिया था ये गुरुमंत्र

ट्रेंडिंग वीडियो