क्रिकेट

Cricket Controversies in 2024: केएल राहुल से लेकर सैम कोंस्टास तक, जानिए क्रिकेट से जुड़े इस साल के छह बड़े विवाद

Year Ender 2024: क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर कई ऐसी घटनाएं रही हैं, जोकि विवाद की वजह बनी। आइए साल 2024 में क्रिकेट जगत से जुड़ी कुछ घटनाओं पर डालते हैं नजर, जो साल 2024 में काफी सुर्खियों में रही हैं।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 02:57 pm

satyabrat tripathi

Year Ender 2024: क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता है, लेकिन मैदान पर कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को काबू कर पाने असफल रहते हैं, इस वजह से जाने-अनजाने में ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसकी वजह से इस खेल को शर्मसार होना पड़ता है। वहीं मैदान के बाहर लिए गए कुछ फैसले ऐसे भी होते हैं, जो विवादों की वजह बनते हैं। आइए क्रिकेट मैदान के अंदर और बाहर घटित कुछ ऐसी ही विवादास्पद घटनाओं पर डालते हैं नजर, जो साल 2024 में काफी सुर्खियों में छाई रहीं। 

केएल राहुल और संजीव गोयनका

आईपीएल 2024 सत्र के दौरान गुजरात जायंट्स के मालिक और केएल राहुल का विवाद काफी सुर्खियों में रहा। दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद से 8 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच स्टेडियम के बाहर बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान ऐसा लगा जैसे वह केएल राहुल को डांट रहे हैं। यह सोशल मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा। इसको लेकर उस वक्त तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आई, हालांकि गुजरात जायंट्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया। 
यह भी पढ़ें

World Test Championship के फाइनल की जंग हुई रोमांचक, पाकिस्तान के पलटवार से बनेगा नया समीकरण

हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जाना

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने का फैसला खूब सुर्खियों में रहा। सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के फैसले पर तरह-तरह के सवाल खड़े किए गए। चूंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं। ऐसे सोशल मीडिया के अलावा स्टेडियम में भी हार्दिक पंड्या को क्रिकेट प्रशंसक ट्रोल करते हुए नजर आए। 

बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध विवाद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 में केंद्रीय अनुबंध का ऐलान किया, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली। इन दोनों खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध नहीं मिलने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आलोचना की थी। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैंस के बीच छाया रहा था। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस इसको लेकर बंटे हुए नजर आ आए थे। उस वक्त कहा गया कि दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के रणजी खेलने के निर्देशों का पालन नहीं किया था, इसलिए सजा के तौर पर उन्हें केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी गई। 

रविचंद्रन अश्विन का अचानक संन्यास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 202-25 के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच दिग्गज भारतीय स्पिन ने संन्यास का फैसला कर सभी को चौंका दिया। उनके इस फैसले के बाद अश्विन के पिता की ओर से भी बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार अपमानित किया जा रहा था, जिसकी वजह से उसने संन्यास का फैसला किया। अश्विन के पिता ने कहा था कि मुझे भी संन्यास के बारे में आखिरी मिनट में पता चला। उसके दिमाग में क्या चल रहा था, मुझे नहीं पता? रविचंद्रन अश्विन की अचानक विदाई पर कई दिग्गजों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वह सम्मानजनक विदाई का हकदार थे। 

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए मेलबर्न पहुंचीं। भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय मीडिया को हिंदी में जवाब दिए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया मीडिया भी मौजूद थी। वह रवींद्र जडेजा के हिंदी में जवाब दिए जाने से बेहद नाराज थी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना था कि रवींद्र जडेजा ने जानबूझकर हिंदी में जवाब दिया, जिससे वे उसे समझ नहीं सकें। 
यह भी पढ़ें

Vijay Hazare Trophy: छत्तीसगढ़ की शर्मनाक बल्लेबाजी, विदर्भ 8 विकेट से जीता

विराट कोहली और सैम कोंस्टास

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत खेली जा रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान विराट कोहली और सैम कोंस्टास का विवाद सुर्खियों में रहा। मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास को दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने कंधे से धक्का मारा। इस पर विराट कोहली को कई दिग्गज खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार होना पड़ा। विराट कोहली पर आईसीसी ने मैच फीस का‌ 20 फीसदी जुर्माना लगाया‌ और एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निक हॉकले ने भी विराट कोहली की कड़ी आलोचना की और कहा कि क्रिकेट मैदान पर शारीरिक टकराव की कोई जगह नहीं है।

#YearEnder2024 में अब तक

Mileage Cars: भारत में इस साल लॉन्च हुई ये 5 सबसे ज्यादा माइलेज वाली सस्ती कारें; आपको कौन सी पसंद है?

IND VS AUS: “फ्लावर नहीं फायर है मैं, झुकेगा नहीं …” नीतीश रेड्डी आला रे आला !

Rajasthan Year Ender 2024: राजस्थान के वो हादसे जिन्होंने रुला दिया…

Cricket Controversies in 2024: केएल राहुल से लेकर सैम कोंस्टास तक, जानिए क्रिकेट से जुड़े इस साल के छह बड़े विवाद

Top 5 Electric Two Wheelers: ये हैं 2024 की 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स; कौन सी गाड़ी पे आया आपका दिल?

Top 5 Fastest Cars: ये हैं 2024 की 5 सबसे तेज कारें, जिनकी रफ्तार की दीवानी है दुनिया

Cars Discontinued In 2024: इस साल भारतीय बाजार से विदा हुई ये कारें, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल

Cricketers Who Became Fathers in 2024: इस साल इन 6 स्टार क्रिकेटरों के घर गूंजी खुशियों की किलकारी, लिस्ट में रोहित-विराट समेत 4 भारतीय

आखिर क्यों ये खिलाड़ी बना अश्विन का रिप्लेसमेंट, 10 वें नंबर पर लगा चुका शतक ! |Allrounder Tanush Kotian replaced Ashwin !

विनोद कांबली की स्थिति गंभीर, ये शख्स बने मसीहा ! |Kambli in critical condition

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Cricket Controversies in 2024: केएल राहुल से लेकर सैम कोंस्टास तक, जानिए क्रिकेट से जुड़े इस साल के छह बड़े विवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.