scriptयशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, क्‍या आज तोड़ पाएंगे पावरप्ले का ‘चक्रव्यूह’? | ipl 2024 rr vs mi will yashasvi jaiswal be able to break the chakravyuh of powerplay today | Patrika News
क्रिकेट

यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, क्‍या आज तोड़ पाएंगे पावरप्ले का ‘चक्रव्यूह’?

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा रहा है, क्‍योंकि आईपीएल के बाद 2 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज होगा।

नई दिल्लीApr 22, 2024 / 09:33 am

lokesh verma

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2024 का 39वां मैच आज सोमवार 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में राजस्थान का अपने होमग्राउंड पर दबदबा रहा है, लेकिन यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ टीम इंडिया की टेंशन भी बढ़ा रहा है, क्‍योंकि आईपीएल के बाद 2 जून से वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज होगा। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का दमदार प्रदर्शन जारी है। यह टीम अपने 7 मैचों में 6 जीतकर अंक तालिका में टॉप पर है। टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाजी अब भी अपनी फॉर्म तलाशने की जद्दोजहद में है।
पावरप्ले के ‘चक्रव्यूह’ में बार-बार फंस यशस्वी

दरअसल, इस आईपीएल सीजन में यशस्वी जायसवाल ने अब तक कुल सात मैच खेले हैं और उसमें छह बार वह पावरप्ले के दौरान ही आउट हो गए हैं। इस सीज़न में पावरप्ले में सबसे ज़्यादा बार आउट होने वाले ओपनरों की लिस्ट में यशस्वी का नाम पहले नंबर पर है।
जबकि 2023 में यशस्वी ने पावरप्ले के बाद आठ पारियों में 150 के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे, वहीं इस साल उन्होंने पावरप्ले के बाद सिर्फ़ 16 रन बनाए हैं। यह आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि पावरप्ले के ‘चक्रव्यूह’ में यशस्वी बुरी तरह बार-बार फंस रहे हैं।
यह भी पढ़ें

वीरेंद्र सहवाग ने सैम करन पर जमकर निकाली भड़ास, बोले- किसी काम का नहीं…

इस सीजन में महज 18 की औसत से बल्‍लेबाजी कर रहे यशस्‍वी

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर यशस्वी का यह सीजन अब तक बहुत खराब रहा है। उन्होंने अब तक 7 मैचों में करीब 18 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट के साथ 121 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 39 रहा।
यशस्वी का यह खराब दौर केवल आरआर के लिए नहीं, बल्कि भारतीय टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा सकता है, क्योंकि इस युवा सलामी बल्लेबाज का नाम भी वर्ल्ड कप की टीम में हो सकता है, लेकिन उनका खामोश बल्ला उनसे यह मौका छीन भी सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, क्‍या आज तोड़ पाएंगे पावरप्ले का ‘चक्रव्यूह’?

ट्रेंडिंग वीडियो