इंग्लैंड को भारत 5 टेस्ट मैच की सीरीज में 4-1 से शिकस्त दी थी। भारत की इस बड़ी जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे। इसी के चलते यशस्वी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया। वहीं, अब आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड के खिताब से नवाजा है। इस सम्मान को पाकर यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मैं इस अवॉर्ड को जीतकर बहुत खुश हूं। भविष्य में मैं और भी ऐसे अवॉर्ड जीतूं ये उम्मीद करूंगा।
112 की जबरदस्त औसत से बनाए रन
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में 3 टेस्ट मैच में 112 की जबरदस्त औसत से 560 रन बनाए। इन 3 टेस्ट मैच में उन्होंने 20 छक्के जड़कर अंग्रेजों के होश उड़ा दिए। टेस्ट सीरीज के बाद अब यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 में एक बार फिर एक्शन में दिखेंगे। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं।
WPL 2024 Point Table: RCB समेत तीन टीम पहुंची प्लेऑफ में, ये दो टीम हुईं बाहर
महिला क्रिकेट में सदरलैंड बनीं प्लेयर ऑफ द मंथ
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर एनाबेल सदरलैंड को फरवरी के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया है। सदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाया था। उससे पहले फरवरी में ही वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी।