scriptIND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ दो पारियों में रचा इतिहास, रैना-धवन और द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा | yashasvi jaiswal broke big record of rahul dravid suresh raina and shikhar dhawan in first two innings | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ दो पारियों में रचा इतिहास, रैना-धवन और द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

India vs West Indies 2nd test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। यशस्‍वी जायसवाल ने पहले टेस्‍ट में शतकीय और दूसरे टेस्‍ट में अर्धशतकीय पारी खेलकर सुरेश रैना, शिखर धवन और राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्‍गजों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है।
 

Jul 21, 2023 / 03:09 pm

lokesh verma

yashasvi-jaiswal.jpg

जायसवाल ने सिर्फ दो पारियों में रचा इतिहास, रैना-धवन और द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा।

India vs West Indies 2nd test : त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। इस टेस्ट के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। भारत की ओर से युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। यशस्‍वी जायसवाल ने पहले टेस्‍ट में शतकीय और दूसरे टेस्‍ट में अर्धशतकीय पारी खेलकर सुरेश रैना, शिखर धवन और राहुल द्रविड़ समेत कई दिग्‍गजों का रेकॉर्ड तोड़ दिया है।

21 वषीर्य यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। जायसवाल ने पहले टेस्ट में 171 रनों की दमदार पारी खेली थी। जिसके चलते भारत ने पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी। जायसवाल को डेब्यू टेस्ट में सिर्फ एक पारी खेलने को मिली थी। अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगा दिया है।

इन दिग्‍गजों को पछाड़ा

क्‍वींस पार्क में यशस्वी जायसवाल ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए हैं। इस तरह लगातार पहली दो पारियों में यशस्वी के नाम अब 228 रन हो गए हैं। उन्होंने पहली दो टेस्ट पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले राहुल द्रविड़, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्‍ट में सबसे आगे रोहित शर्मा और दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। वहीं यशस्‍वी जायसवाल तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें

जब सचिन तेंदुलकर ने अंडरवियर में टिशूपेपर डालकर वर्ल्‍ड कप में जिताया था मैच



पहली दो पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज

1. रोहित शर्मा- 288 रन

2. सौरव गांगुली- 267 रन

3. यशस्वी जायसवाल- 228 रन

4. शिखर धवन- 210 रन

5. पृथ्वी शॉ- 204 रन

6. सुरेश रैना- 182 रन

7. राहुल द्रविड़- 179 रन

यह भी पढ़ें

कोहली ने दूसरे टेस्‍ट में लगाई रेकॉर्ड की झड़ी, आज तोड़ सकते हैं सचिन का बड़ा कीर्तिमान

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ दो पारियों में रचा इतिहास, रैना-धवन और द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो