FTC Final: अश्विन का बड़ा बयान बोले-‘जिस दिन सीखने की ललक कम हो जाएगी क्रिकेट छोड़ दूंगा’
भारत ने पहली पारी में बनाए 217
भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए। तीसरे दिन भारत के 7 विकेट जल्दी जल्दी गिर गए और विराट कोहली के धुरंधर बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे। न्यूजीलैंड की टीम को टॉम लैथम और डेव्हन कॉनवे ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इस जोड़ी को इशांत और अश्विन ने तोड़ दिया। कॉनवे ने अपने तीसरे टेस्ट मैच में कॅरियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। जब वे बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी इशांत शर्मा ने कॉनवे को शमी के हाथों आउट कराकर टीम इंडिया को बड़ी राहत की सांस दिलाई।
कार्तिक ने कमेंट्री में रोहित के बहाने नासिर की बोलती बंद की, प्रशंसक हुए खुश
इंग्लैंड की धरती पर इशांत के 44 विकेट पूरे
डेव्हन कॉनवे का विकेट लेने के साथ ही इशांत शर्मा के इंग्लैंड की सरजमीं पर 44 विकेट पूरे हो गए। इशांत से पहले कपिल देव ने सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए थे और वो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे।