यहां की सतह नाटकीय ढंग से टर्न में बदल रही है जबकि तेज गेंदबाजों के लिए इसमें बहुत कुछ नहीं होगा। भारत निस्संदेह अपनी बल्लेबाजी में कुछ करने की मारक क्षमता रखता है। साथ ही इस तरह के खिताबी मुकाबले में लापरवाह होना मूर्खता होगी। अगर भारतीय टीम की दूसरी पारी जल्द ढेर हो जाती है तो इससे न्यूजीलैंड के लिए दरवाजे खुलेंगे। अगर कीवी टीम को 200 से कम का स्कोर मिलता है तो न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत होगी। भारत अगर अपने वाइटल विकेट जल्द गंवाता है को उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
न्यूजीलैंड के सुबह के सत्र में अच्छी रेट में रन नहीं बना पाने की अक्षमता जगजाहिर है जो उसके लिए उम्मीद के मुताबित नतीजे पाने में कठिनाई पैदा कर सकती है। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण सटीक है लेकिन अजेय नहीं है। बाउंड्री की सोचना कठिन था लेकिन सिंगल और दो रन बनाने आसान हैं, जिसका लाभ नहीं उठाया गया तो मुश्किल होगी। कीवी टीम ने 24 ओवर में 34 रन बनाए और कप्तान केन विलियम्सन जो उनकी बल्लेबाजी लाइनअप के मुख्य खिलाड़ी हैं, उन्होंने 75 गेंदों पर सात रन बनाए थे। इस दौरान टीम ने तीन विकेट भी गंवाए थे।