scriptWTC Points Table: इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद आखिरी स्थान पर पाकिस्तान, इंग्लैंड को हुआ इतना फायदा | wtc 2023-25 points table pakistan went down at last england got 12 points india and australia are in top 2 world test championship | Patrika News
क्रिकेट

WTC Points Table: इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद आखिरी स्थान पर पाकिस्तान, इंग्लैंड को हुआ इतना फायदा

World Test Championship 2023-25 Points Table: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद इंग्लैंड ने 12 अंक हासिल कर लिए हैं तो पाकिस्तान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी निराशाजनक स्थान हासिल किया है।

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 06:41 pm

Vivek Kumar Singh

WTC Points Table
World Test Championship 2023-25 Points Table: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की धमाकेदार और ऐतिहासिक जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका को बदल दिया। हालांकि इस मैच के परिणाम से फाइनलिस्ट पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। हालांकि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में सबसे निचने स्थान पर पहुंच गई है। 9 टीमों की तालिका में पाकिस्तान 9वें स्थान पर खिसक गया है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर आ गई है 17 मैचों में इंग्लैंड ने 9 मैच जीतकर अपना जीत प्रतिशत 45.59 रन लिया है और साउथ अफ्रीका को पीछे ढकेलकर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। भारत अभी भी सबसे बेहतर जीत प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम ने 11 टेस्ट में से 8 मैच जीतकर 98 अंक हासिल किए हैं और उनका जीत प्रतिशत 74.24 है। टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से 3 न्यूजीलैंड और 5 ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जाएगा। इनमें से 4 टेस्ट जीतकर भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 12 में से 18 मैच जीतकर 90 अंकों के साथ 62.50 जीत प्रतिशत कर चुकी है और उनके पास भी 8 मैच बचे हैं। श्रीलंका तीसरे स्थान पर है, जिसने 9 में से 5 टेस्ट मैच जीते हैं और जीत प्रतिशत 55.56 है। इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर आ गई है और 17 मुकाबलों में उनके 93 अंक हैं और जीत प्रतिशत 45.59 है। इंग्लैंड के फाइनल में पहुंचने की संभावना न के बराबर है।

साउथ अफ्रीका के पास अभी भी मौका

5वें स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके सिर्फ 6 टेस्ट मैचों में 28 अंक हैं और उन्होंने 2 जीत के साथ 1 मैच ड्रॉ किए हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें हैं, जो फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं। पाकिस्तान ने इस साइकल में 8 टेस्ट में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और 6 मैच गंवा दिए हैं। पाकिस्तान के पास सिर्फ 16 अंक हैं और उनकी जीत प्रतिशत 16.67 है, जो उन्हें फाइनल की रेस से बाहर करता है।

WTC 2023-25 की ताजा अंक तालिका

  1. भारत (74.24 जीत प्रतिशात)
  2. ऑस्ट्रेलिया (62.50 जीत प्रतिशात)
  3. श्रीलंका (55.56 जीत प्रतिशात)
  4. इंग्लैंड (45.59 जीत प्रतिशात)
  5. साउथ अफ्रीका (38.89 जीत प्रतिशात)
  6. न्यूजीलैंड (37.50 जीत प्रतिशात)
  7. बांग्लादेश (34.38 जीत प्रतिशात)
  8. वेस्टइंडीज (18.52 जीत प्रतिशात)
  9. पाकिस्तान (16.67 जीत प्रतिशात)
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिल गया हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट! डेब्यू सीरीज में ही मचा दी सनसनी

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Points Table: इंग्लैंड से शर्मनाक हार के बाद आखिरी स्थान पर पाकिस्तान, इंग्लैंड को हुआ इतना फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो