scriptWPL 2024 का ऑक्‍शन आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे Live Streaming | wpl 2024 auction live streaming when and where to watch womens premier league auction | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2024 का ऑक्‍शन आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे Live Streaming

WPL Auction 2024 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए आज 9 दिसंबर को खिलाडि़यों की नीलामी होगी। जानें कब-कहां और कैसे डब्‍ल्‍यूपीएल की नीलामी देख सकेंगे?

Dec 09, 2023 / 08:58 am

lokesh verma

wpl_auction_2024.jpg
WPL Auction 2024 Live Streaming: बीसीसीआई की ओर से आज शनिवार 9 दिसंबर को मुंबई में महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्‍शन का आयोजन होगा। इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स सभी 5 फ्रेंचाइजी अपने खाली स्‍लॉट के हिसाब से बोली लगाएंगी। इस मिनी ऑक्‍शन में 61 विदेशी समेत कुल 165 खिलाडि़यों हिस्सा लेंगी, जिसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा 30 खिलाडि़यों की किस्‍मत चमक सकती है। जानें आप कब-कहां और कैसे डब्‍ल्‍यूपीएल का मिनी ऑक्‍शन देख पाएंगे?

WPL Mini Auction 2024 कब और कहां होगा?

महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिनी ऑक्‍शन शनिवार 9 दिसंबर को मुंबई में होगा।

डब्ल्यूपीएल मिनी ऑक्शन 2024 कितने बजे शुरू होगा?

वुमेंस प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन 2024 भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से आयोजित होगा।
WPL Auction 2024 टीवी पर कहां लाइव देखें?

वुमेंस प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन 2024 का लाइव प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के चैनल्‍स के साथ कलर्स सिनेप्लेक्स पर हिंदी भाषा में देख सकेंगे।
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देखें?

वुमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर बिल्कुल मुफ्त देख सकेंगे।

डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024 में कितने खिलाड़ियों पर बोली लगेगी?
डब्ल्यूपीएल ऑक्शन 2024 में कुल 165 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इसमें 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / WPL 2024 का ऑक्‍शन आज, जानें कब-कहां और कैसे देख सकेंगे Live Streaming

ट्रेंडिंग वीडियो