scriptवर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला बयान, जानें क्‍या कहा | World Cup 2023 rohit sharma on indias chance of winning world cup says all i can hope is team is in good space | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला बयान, जानें क्‍या कहा

टीम इंडिया ने पिछले एक दशक से कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीता है। हालांकि इस बार भारत को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। जब कप्‍तान रोहित शर्मा से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने क्‍या कहा? आइये जानते हैं।

Oct 04, 2023 / 10:56 am

lokesh verma

rohit-sharma.jpg

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला बयान।

टीम इंडिया ने पिछले एक दशक से कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीता है। इससे पहले भारत ने एमएस धोनी की अगुवाई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 पर कब्‍जा जमाया था। इसके बाद टीम इंडिया अभी तक कुल 9 आईसीसी टूर्नामेंट खेल चुकी है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी है। इसी वजह से टीम इंडिया को नया चोकर्स भी कहा जाने लगा है। इस बार वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम जिस तरह से खेली है, उससे उम्‍मीद की जा रही है कि भारत इस बार आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को जरूर खत्‍म कर देगा। जब कप्‍तान रोहित शर्मा से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने क्‍या कहा? आइये जानते हैं।

टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है। हालांकि वह यह कह सकते हैं कि टीम अच्‍छी स्थिति में है। हर खिलाड़ी फिट है। बस यही आशा कर सकता हूं। इससे आगे कुछ नहीं कह सकता हूं। उन्‍होंने कहा कि अच्छी जगह एक महत्वपूर्ण कारण है और ये अब बहुत अहम बात है।

बोले- मैं स्‍वनिर्मित कप्‍तान

रोहित शर्मा से जब उनकी कप्तानी की यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि वे स्वनिर्मित कप्तान हैं। मेरे करियर को आकार देने में किसी की भी महत्वपूर्ण भूमिका नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मुझे खुद ये अहसास हुआ कि क्या करना है? आज जो कुछ भी है, वह सिर्फ मेरी वजह से है। हालांकि निश्चित तौर पर इसमें मेरे परिवार और दोस्तों के साथ हर किसी का समर्थन रहा है।

यह भी पढ़ें

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने रचा इतिहास, बैक-टू-बैक मेडल के साथ तोड़ा सबसे बड़ा रेकॉर्ड



भारत वर्ल्‍ड का प्रबल दावेदार

बता दें कि भारत को इस बार वर्ल्‍ड जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इस लिस्‍ट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी शामिल हैं। टीम इंडिया फिलहाल अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है। उसने हाल ही में एशिया कप और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में भारत से उसी प्रदर्शन की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें

करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, अब फ्री में नहीं देख सकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने को लेकर कप्‍तान रोहित शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला बयान, जानें क्‍या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो