क्रिकेट

अश्विन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका, BCCI ने ऑलराउंडर की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूर्व में घोषित की गई टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड में एक बदलाव की उम्मीद है। एशिया कप में भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए थे, लेकिन अब उनकी चोट ठीक हो गई है। वह वर्ल्‍ड कप से पहले वापसी कर सकते हैं। ऐसे में अश्विन की उम्‍मीदों को बड़ा झटका लगेगा।

Sep 26, 2023 / 09:45 am

lokesh verma

अश्विन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका, BCCI ने ऑलराउंडर की चोट पर दिया बड़ा अपडेट।

World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूर्व में घोषित की गई टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड में एक बदलाव की उम्मीद है। एशिया कप में भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल इंजर्ड हो गए थे, लेकिन उनको लेकर अभी भी ऊंहापोह की स्थिति है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी उनका चयन किया गया था, लेकिन वह आखिरी मैच के लिए फिट नहीं हैं। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया और अश्विन ने यह मौका दोनों हाथों से भुनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि 28 सितंबर को भारत के फाइनल स्‍क्‍वॉड के लिए दोनों में से किसका चयन किया जाएगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप के लिहाज से काफी अहम है। भारत ने पहले दो मैच सीनियर खिलाड़ियों के बिना ही खेले और दोनों में शानदार जीत हासिल की। चयनकर्ताओँ ने वर्ल्‍ड कप से पहले अचानक वनडे टीम में आर अश्विन को जगह दी तो उन्‍होंने खुद को अच्‍छे से साबि‍त किया। अब उनके वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर चर्चा जोरों पर है।

बीसीसीआई को पूरी उम्‍मीद

बीसीसीआई के सूत्रों की मानें तो अश्विन को अक्षर पटेल के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि बीसीसीआई को अक्षर पटेल की वापसी की पूरी उम्मीद है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम मैनजमेंट को अक्षर पटेल के समय से पहले फिट होने की पूरी उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक जड़ते ही World Cup को लेकर दिया बड़ा बयान



अक्षर पटेल की चोट हुई ठीक

बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई का बताया है कि टीम मैनेजमेंट अक्षर पटेल को चोट से उबरने का पूरा अवसर देना चाहता है। अक्षर की उंगली की चोट ठीक हो चुकी है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं और अगले कुछ दिन में विश्व कप के लिए पूरी तरह फिट होंगे। विश्व कप में भारत को पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है, जिसमें अभी काफी समय है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान को मिला वर्ल्ड कप के लिए वीजा, लेकिन बिन दर्शक खेलेगा पहला मैच

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / अश्विन को वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका, BCCI ने ऑलराउंडर की चोट पर दिया बड़ा अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.